Search This Blog

Showing posts with label West Bengal. Show all posts
Showing posts with label West Bengal. Show all posts

Thursday, July 26, 2018

भारत के राज्यों का सौन्दर्य - Part - 1

Guest Post Written by Aparna Sisodiya (अपर्णा सिसोदिया )

भारत की आकृति, प्रकृति और संस्कृति बहुत ही अद्भुत, अनुपम और अनुकरणीय है । जम्मू और कश्मीर जिसके सर का ताज है, दिल्ली जिसका दिल है और हिन्द महासागर जिसके पग को पखारता है । भाषा, धर्म, कला, नृत्य, संगीत, खान-पान, वेष-भूषा, रीति-रिवाज, पर्व-त्योहार आदि की भिन्नताओं से ही भारत का एक स्वरूप निर्मित होता है।

भारत देश विविधता में सदभाव को दर्शाता है, अपने समृद्ध इतिहास पर गर्व करता है, जीवंत जीवनशैली का परिचायक है और धार्मिक मान्यताओं और रीति-रिवाज को एक रंग में पिरोता है।

भारत के पास हर तरह के यात्रियों को पेश करने के लिए कुछ विशेष है । चलिए चलते है भारत की राज्यवार चर्चा पर - 
Dal Lake ,Kashmir

Friday, June 2, 2017

निप्पोंज़न मायोजी बुद्ध मंदिर, कोलकाता ( Nipponzan Myohoji Buddhist Temple, Kolkata by Kishan Bahety)

 Guest Post Written by Kishan Bahety 

                                                              "बुद्धम् शरणम् गच्छामि"

ये मन्त्र एशिया के उन सभी देशो में आपको सुनने मिल जायेगा, जिसे दुनिया के उन्नत देशो में से एक माना जाता है, पर जिस देश से बौद्ध मन्त्र और धर्म की उत्पत्ति हुई है वही इसका सबसे पहले पतन भी हुआ । कुछ जगहों (बिहार का "गया") को छोड़कर ।  जिस बौद्ध की बाते हमारे पाठयक्रम में शामिल है वो बस किताबो तक ही सीमित रह गया है । भारत में बौद्ध धर्म का मुख्य स्थल या केंद्र बिन्दू  (Main Center) "गया" है, जहाँ भगवान गौतम बुद्ध का सबसे बड़ा मंदिर है । इसके अलावा भारत में कई मंदिर या स्तूप देखने को मिल जायेगे, तवांग से लेकर लद्दाख तक,  मनाली से लेकर राजगीर तक । जो हर जगह पर्यटको के लिए खास आकर्षक का केंद्र है ।  ऐसा एक बौद्ध मंदिर या स्तूप हमारे शहर कोलकाता में भी है, अफ़सोस इस पर बंगाल पर्यटन का कोई विशेष ध्यान न देने के कारण गुमनामी के अँधेरे में जा रहा है ।

Nipponzan Myohoji (Japanese) Buddhist Temple, Kolkata (निप्पोंज़न मायोजी बुद्ध मंदिर, कोलकाता )

Tuesday, March 7, 2017

सी आईपी चर्च और टोंग ऑन चर्च - कोलकाता (Kolkata- Sea Ip Church & Tong on church by Kishan Bahety)

 Guest Post Written by Kishan Bahety

#hiddenplaces
#City of Joy, Kolkata
#Sea IP Church
#Tong on Church

पिछली पोस्ट में मैंने आप सब लोगो को कोलकाता के एक बहुत पुराने से समय से चल रहा चीनियों के अनोखे बाजार के बारे में बत्ताया था । अब आपको लिए चलते है इसी बाजार के आसपास के बुद्ध मंदिर और चर्च की सैर पर । तेरेत्ति चाइना बाजार से पेट पूजा करके मै और मेरे मित्र संदीप मन्ना चीनी बुद्ध मन्दिर देखने के तैयार हो गए  सही जगह हमे भी पता नहीं थी । सो हमने एक आंटी जो मोमोज बेच रही थी उनसे इसके बारे में पूछा, उन्होंने हमे दो गली बाद ही चर्च है ऐसा बताया गया । मुख्यत बौद्ध मन्दिर को गोम्पा या मोनेस्ट्री कहा जाता है पर चर्च शब्द सुनकर हमे भी बहुत आश्चर्य हुआ । चूँकि मन्दिर बगल में ही था सो हमने बाइक को वही पार्क करके पैदल ही चर्च देखने के लिए निकल पड़े ।

"टोंग ऑन चर्च" Tong on Church

Saturday, March 4, 2017

कोलकाता का एक छुपा स्थल → तेरेत्ति बाजार (About Tiretti Bazar, Kolkata by Kishan Bahety )

Guest Post Written by Kishan Bahety

#City of Joy, Kolkata
#Teritti Bazar 

कालीकट ,कलकत्ता और कोलकाता समय चक्र में कोलकाता के नाम बदलते रहे पर नहीं बदला तो उनका मस्तमौला की तरह घुमक्कड़ी का अंदाज । कोलकाता में कई ऐसी जगह घूमने की या देखने की है, जहाँ साधारण सैलानी नहीं जाते या ये हम कह सकते है कि ये जगह उनके लिए साधारण है क्योकि टूरिज्म सरकार इस जगह पर ध्यान नहीं देती । सिर्फ विक्टोरिया, कालीघाट और एक दो जगह ही कोलकाता का प्रतिबिम्ब बनकर रह गयी है, सो मै और संदीप मन्ना ने उन जगहों पर घूमने का विचार बनाया जो इसी खोज में हमे कोलकाता के कई ऐसी जगहो के बारे में पता चला जहाँ कम सैलानी या ये कह सकते है सिर्फ घुम्मकड या विदेशी सैलानी ही जाते है । आज के लेख में आपको ले चलते है चाइनीज खानपान के सामान के बाजार में जहाँ पर चाइना शरणार्थी लोग ही ये बाजार लगाते है उस बाजार का नाम है तेरेत्ति बाजार -

तेरेत्ति का चाईना खानपान का बाजार, कोलकाता  (  Tiretti Bazar, Kolkata )

Friday, August 12, 2016

108 शिव मंदिर समूह, वर्धमान (108 Shiva Temple at Nawab hat, Bardhaman, West Bengal)

Guest Post Written by Kishan Bahety   

सावन मास भगवान शिव का मास होता है और समस्त भारत में इस समय धार्मिक पूजा पाठ और मेलो का आयोजन किया जाता है । भक्त लोग दूर-दूर से  कावड़ लाकर अपने स्थानीय शिवालयो में भगवान शिव का उस जल से श्रद्धाभाव से अभिषेक करते है ।चलिए आज आपको ले चलता हूँ अपने साथ वर्धमान जिले में स्थित 108 शिव मंदिर समूह की यात्रा पर -


108  शिव मंदिर समूह, वर्धमान (108 Shiva Temple at Nawab hat, Bardhaman, West Bengal)

Wednesday, December 23, 2015

प्रकृति से मुलाकात - दार्जीलिंग नगर की सैर में (Tiger Hill of Darjeeling, West Bengal)

Written by → Ritesh Gupta 
यात्रा दिनांक 26जून2014 और  27जून2014 

दार्जीलिंग (Darjeeling) ठंडक और शीतलता अहसास; शांति का अनुभव ! प्रकृति से  मुलाकात । हम लोग इस नगर में भ्रमण करते हुए यही सब महसूस कर रहे थे । इस नगर की आवोहवा और प्राकृतिक सुन्दरता अपने आप में ही निराली है तभी तो पर्वतीय नगर दार्जिलिंग के किसी भी कोने से दिखने वाला नजारा अपने आप में अनुपम होता है, साथ ही साथ मस्तिष्क पटल पर एक अमिट छाप छोड़ देता है । देर न करते हुए, अब आपको भी ले चलते दार्जीलिंग से कंचनजंघा पर्वत के दर्शन के साथ शहर के कुछ और स्थानीय स्थलों की सैर पर -

Mount Kanchenjunga from Tiger Hill (कंचनजंघा पर्वत का नजारा टाइगर हिल से )

Wednesday, October 28, 2015

पर्वतीय नगर दार्जीलिंग की सैर (Sight Seen of Darjeeling Hill Station, West Bengal)

Written by → Ritesh Gupta 
यात्रा दिनांक 26जून2014
दार्जीलिंग (Darjeeling) एक विश्व विख्यात पर्वतीय नगर जो हमारे देश के पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तरी दिशा में और सिक्किम राज्य की ठीक सीमा के नीचे पर्वतराज कंचनजंघा के साये में बसा हुआ है । जिसे प्रकृति ने हमे खुले हाथो से भरपूर प्राकृतिक संसाधनो से सजाया-संवारा है, यहाँ के  मनोरम प्राकृतिक वातावरण और शीतल जलवायू के कारण हजारो की संख्या में पर्यटक स्वयं खिंचे चले आते है । पिछले पोस्ट में आपने पढ़ा के हम लोग गंगटोक, सिक्किम से टैक्सी के माध्यम दार्जीलिंग पहुँच गये । चलिए अब आपको भी ले चलते है, पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण स्थल दार्जिलिंग की स्थानीय स्थलों की यात्रा पर -
A beautiful temple seen from Darjeeling station (स्टेशन से नजर आता एक मंदिर )

Monday, September 28, 2015

गंगटोक से दार्जिलिंग का सफ़र (Travel to Darjeeling, West Bengal )

Written by → Ritesh Gupta 
यात्रा दिनांक 26जून2014
पिछले दिन हम लोगो बाबा हरभजन सिंह जी के मंदिर और सोमगो लेक यात्रा पर गये थे, जिसे आपने मेरे ब्लॉग के पिछले लेख में पढ़ा होगा । इस यात्रा से लौट के आने के बाद हमारे पास शाम का समय बचा हुआ था सो हमने अपनी उसी टैक्सी के ड्राइवर से पूछा था कि आज केविल कार (उड़नखटोले ) की सैर कर सकते है क्या ? उसने कहा कि आज नहीं कर सकते क्योकि आज राज्य की विधान सभा लगी हुई है और केविल कार से विधान सभा भवन के पास ही जाती है सो सुरक्षा कि द्रष्टि से आज केविल कार बंद है । केविल कार में सफर का यह हमारा मौका हाथ से गया अब सोचा की अगली बार कर लेगे चलिए अब आप लिए प्रस्तुत है, सिक्किम से पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण स्थल दार्जिलिंग कि यात्रा का वर्णन  -
दार्जीलिंग का रेलवे स्टेशन  (Darjeeling Railway Station, Darjeeling, W.B. )

Wednesday, January 28, 2015

रेलयात्रा → आगरा से न्यू-जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी (Train Journey Agra to New Jalpaiguri,West Bengal)

Written by → Ritesh Gupta 
यात्रा दिनांक 21जून2014 से दिनांक 23जून2014
सिक्किम, हमारे देश का एक छोटा राज्य जो भारत के उत्तरी-पूर्व दिशा में स्थित है, इस राज्य की राजधानी है गंगटोक, जो की एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है । इस राज्य की सीमा का पास पश्चिम बंगाल की उत्तर दिशा स्थित है, भारत का मुख्य और विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दार्जिलिंग, जिसे वहां के लोगो ने प.बंगाल में न होकर एक अलग राज्य के रूप में गोरखालैंड नाम से सम्बोधित करते है । सौभाग्य से मुझे इन दोनों जगह का भ्रमण का मौका मिला । इसी यात्रा के सम्बन्ध में शुरुआत करते है एक नये यात्रा लेख श्रंखला की और प्रस्तुत है इस श्रंखला का पहला लेख जो आनंदविहार, आगरा, टूंडला से जलपाईगुड़ी तक के बारे में है ।

इस बार गर्मी के मौसम में घूमने जाने के लिए हम लोगो के मन में कई विकल्प थे- जैसे जम्मू-श्रीनगर, डलहौजी-चंबा-धर्मशाला और गंगटोक-दार्जिलिंग । हम लोगो ने आपस में सलाह कर; एक सहमती बनी गंगटोक और दार्जिलिंग की यात्रा पर । इस बार इस यात्रा में साथ जाने के लिए मेरा परिवार और मेरे दो छोटे भाइयो के परिवार शामिल हुए जो कि दिल्ली एन.सी.आर. में निवास कर रहे है और साथ में एक चचेरा भाई (जो छपरा बिहार में रहते है ) का परिवार और उनके दोस्त का परिवार भी शामिल हो गया । इन लोगो ने छपरा से ही सिलीगुड़ी के लिए बस के टिकिट का अग्रिम आरक्षण करा लिया था । इस तरह से हमारी इस यात्रा के लिए काफी सदस्यों वाली एक लम्बी टीम बन गयी ।
आधी रात के समय न्यू-जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (New Jalpaiguri Railway station at Mid Night)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts