Search This Blog

Showing posts with label Ghoom. Show all posts
Showing posts with label Ghoom. Show all posts

Saturday, January 30, 2016

दार्जीलिंग नगर की सैर - नये स्थलों के साथ (Siight Seen of Darjeeling 2, West Bengal)


Written By → Ritesh Gupta
यात्रा दिंनाक 27 जून 2014

दार्जीलिंग (Darjeeling), भारत के एक ऐसा प्रसिद्द पर्वतीय नगर जिसका नाम सुनते ही दिल रोमांच से भर उठता है  । यहाँ का प्राकृतिक वातावरण और जलवायु किसी को भी सहज अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है । वैसे ये शहर पश्चिम बंगाल राज्य में उत्तर दिशा में हिमालय की पहाड़ियों में स्थित है पर वहां पर  लम्बे समय से उत्तरी बंगाल को एक नये गोरखालैंड राज्य की मांग के चलते है यहाँ की हर दुकान पर राज्य में गोरखालैंड ही लिखा नजर आता है । पिछले पोस्ट में हम लोग टाइगर हिल से कंचनजंघा का विहंगम नजारा देख वहां से वापिस चल लिए, अब चलते दार्जीलिंग के और भी अन्य स्थलों की सैर पर । 
बताशिया लूप का मनमोहक अंदाज (Gimps of Batasia Loop & Kanchenjunga Mountain in Backdrop)

Wednesday, December 23, 2015

प्रकृति से मुलाकात - दार्जीलिंग नगर की सैर में (Tiger Hill of Darjeeling, West Bengal)

Written by → Ritesh Gupta 
यात्रा दिनांक 26जून2014 और  27जून2014 

दार्जीलिंग (Darjeeling) ठंडक और शीतलता अहसास; शांति का अनुभव ! प्रकृति से  मुलाकात । हम लोग इस नगर में भ्रमण करते हुए यही सब महसूस कर रहे थे । इस नगर की आवोहवा और प्राकृतिक सुन्दरता अपने आप में ही निराली है तभी तो पर्वतीय नगर दार्जिलिंग के किसी भी कोने से दिखने वाला नजारा अपने आप में अनुपम होता है, साथ ही साथ मस्तिष्क पटल पर एक अमिट छाप छोड़ देता है । देर न करते हुए, अब आपको भी ले चलते दार्जीलिंग से कंचनजंघा पर्वत के दर्शन के साथ शहर के कुछ और स्थानीय स्थलों की सैर पर -

Mount Kanchenjunga from Tiger Hill (कंचनजंघा पर्वत का नजारा टाइगर हिल से )
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts