Search This Blog

Showing posts with label Kolkata. Show all posts
Showing posts with label Kolkata. Show all posts

Friday, June 2, 2017

निप्पोंज़न मायोजी बुद्ध मंदिर, कोलकाता ( Nipponzan Myohoji Buddhist Temple, Kolkata by Kishan Bahety)

 Guest Post Written by Kishan Bahety 

                                                              "बुद्धम् शरणम् गच्छामि"

ये मन्त्र एशिया के उन सभी देशो में आपको सुनने मिल जायेगा, जिसे दुनिया के उन्नत देशो में से एक माना जाता है, पर जिस देश से बौद्ध मन्त्र और धर्म की उत्पत्ति हुई है वही इसका सबसे पहले पतन भी हुआ । कुछ जगहों (बिहार का "गया") को छोड़कर ।  जिस बौद्ध की बाते हमारे पाठयक्रम में शामिल है वो बस किताबो तक ही सीमित रह गया है । भारत में बौद्ध धर्म का मुख्य स्थल या केंद्र बिन्दू  (Main Center) "गया" है, जहाँ भगवान गौतम बुद्ध का सबसे बड़ा मंदिर है । इसके अलावा भारत में कई मंदिर या स्तूप देखने को मिल जायेगे, तवांग से लेकर लद्दाख तक,  मनाली से लेकर राजगीर तक । जो हर जगह पर्यटको के लिए खास आकर्षक का केंद्र है ।  ऐसा एक बौद्ध मंदिर या स्तूप हमारे शहर कोलकाता में भी है, अफ़सोस इस पर बंगाल पर्यटन का कोई विशेष ध्यान न देने के कारण गुमनामी के अँधेरे में जा रहा है ।

Nipponzan Myohoji (Japanese) Buddhist Temple, Kolkata (निप्पोंज़न मायोजी बुद्ध मंदिर, कोलकाता )

Tuesday, March 7, 2017

सी आईपी चर्च और टोंग ऑन चर्च - कोलकाता (Kolkata- Sea Ip Church & Tong on church by Kishan Bahety)

 Guest Post Written by Kishan Bahety

#hiddenplaces
#City of Joy, Kolkata
#Sea IP Church
#Tong on Church

पिछली पोस्ट में मैंने आप सब लोगो को कोलकाता के एक बहुत पुराने से समय से चल रहा चीनियों के अनोखे बाजार के बारे में बत्ताया था । अब आपको लिए चलते है इसी बाजार के आसपास के बुद्ध मंदिर और चर्च की सैर पर । तेरेत्ति चाइना बाजार से पेट पूजा करके मै और मेरे मित्र संदीप मन्ना चीनी बुद्ध मन्दिर देखने के तैयार हो गए  सही जगह हमे भी पता नहीं थी । सो हमने एक आंटी जो मोमोज बेच रही थी उनसे इसके बारे में पूछा, उन्होंने हमे दो गली बाद ही चर्च है ऐसा बताया गया । मुख्यत बौद्ध मन्दिर को गोम्पा या मोनेस्ट्री कहा जाता है पर चर्च शब्द सुनकर हमे भी बहुत आश्चर्य हुआ । चूँकि मन्दिर बगल में ही था सो हमने बाइक को वही पार्क करके पैदल ही चर्च देखने के लिए निकल पड़े ।

"टोंग ऑन चर्च" Tong on Church

Saturday, March 4, 2017

कोलकाता का एक छुपा स्थल → तेरेत्ति बाजार (About Tiretti Bazar, Kolkata by Kishan Bahety )

Guest Post Written by Kishan Bahety

#City of Joy, Kolkata
#Teritti Bazar 

कालीकट ,कलकत्ता और कोलकाता समय चक्र में कोलकाता के नाम बदलते रहे पर नहीं बदला तो उनका मस्तमौला की तरह घुमक्कड़ी का अंदाज । कोलकाता में कई ऐसी जगह घूमने की या देखने की है, जहाँ साधारण सैलानी नहीं जाते या ये हम कह सकते है कि ये जगह उनके लिए साधारण है क्योकि टूरिज्म सरकार इस जगह पर ध्यान नहीं देती । सिर्फ विक्टोरिया, कालीघाट और एक दो जगह ही कोलकाता का प्रतिबिम्ब बनकर रह गयी है, सो मै और संदीप मन्ना ने उन जगहों पर घूमने का विचार बनाया जो इसी खोज में हमे कोलकाता के कई ऐसी जगहो के बारे में पता चला जहाँ कम सैलानी या ये कह सकते है सिर्फ घुम्मकड या विदेशी सैलानी ही जाते है । आज के लेख में आपको ले चलते है चाइनीज खानपान के सामान के बाजार में जहाँ पर चाइना शरणार्थी लोग ही ये बाजार लगाते है उस बाजार का नाम है तेरेत्ति बाजार -

तेरेत्ति का चाईना खानपान का बाजार, कोलकाता  (  Tiretti Bazar, Kolkata )

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts