Search This Blog

Showing posts with label Kashmir. Show all posts
Showing posts with label Kashmir. Show all posts

Sunday, April 23, 2023

कश्मीर / श्रीनगर - यात्रा जानकारी ( Kashmir / Srinagar - Travel Information Guide)

कश्मीर ....अपने देश का ताज और खूबसूरती में बेमिसाल : 

1. जम्मू से श्रीनगर 250 किमी दूर है । जिसमे 6 घण्टे से भी अधिक समय लग सकता है । सुबह जल्दी निकलेंगे तभी आप श्रीनगर तक समय पर पहुँच सकते है । 

2. श्रीनगर में डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर डल लेक गेट न. 1 से 12 तक बहुत सारे होटल (बजट/लक्जरी) और स्वादिष्ट भोजन के रेस्तरां और भोजनालय है, वो भी शुद्ध शाकाहारी भी । आप श्रीनगर में डल झील में बसे शहर में हाउसबोट बुक कर सकते है यदि जमीन पर रहना है तो होटल की कोई कमी नही है ।

3. पहले लोकल श्रीनगर की सैर का आनन्द लिजिये ... 

1. शंकराचार्य मंदिर (Shankrasharya Temple)
2. डल झील ( Dal Lake)
3. ज्येष्ठा देवी मंदिर (Zestha Devi Temple)
4. परी महल  (Pari Mahal)
5. चश्मे शाही  (Chashme Shahi)
6. टूलिप गार्डन (Tulip  Garden )
7. निशात बाग -मुग़ल गार्डन (Nishat Mughal Garden)
8. शालीमार बाग (Shalimar Garden )
9.  चार चिनार (Char Chinar)
10. नगीन झील (Nagin Lake -A Part of Dal Lake)
11. नेहरु पार्क (Nehru Park)
12. हजरतबल मस्जिद (Hajratbal Mosque)
13. जामा मस्जिद ( Jama Masjid) 
14. मानसबल झील (Manasbal Lake)
15. सेब का बाग (Apple Garden)
16. डल झील का तैरता बाजार (Floating Market in Dal Lake)
17. शिकारा की सैर (Shikara Ride )
18. बादामबाड़ी (Badambadi

जितना एक दिन में देख सकते है देख लीजिये बाकी बाद के लिये छोड़ दीजिये ...

4. अगले दिन सोनमर्ग के लिये टैक्सी कर लीजिये और अल-सुबह ही निकल जाये । श्रीनगर से सोनमर्ग 80 किमी दूर है पहाड़ी रास्ता है तो पहुँचने में समय भी लगेगा ... सिंध नदी के किनारे घाटी को सुंदरता का आनन्द लेते हुए चलते जाइये रास्ते मे नदी किनारे किसी भी रेस्तरां में नाश्ता जरूर कीजिये । सोनमर्ग पहुँचने के बाद खाना खाइए और दूर से ही थाजीवास ग्लेशियर का आनन्द लीजिये यदि ट्रेक पर जाना है तो बहुत से घोड़े वाले आपको ले जाने का स्वयं आग्रह करेंगे । सोनमर्ग से आगे आप टैक्सी से आप रोमाँचित करता जोजिला पास से होते हुए ज़ीरो पॉइंट तक जाइये , रास्ते मे जोजिला पास (श्रीनगर लेह हाइवे) से जाते हुए दूर से बालटाल की सुंदर घाटी का आनन्द लीजिये । जीरो पॉइंट पर आपको बर्फ तो जरूर मिलेगी, आनन्द लीजिये घाटी का और सिंध नदी के उद्गम का । बर्फ पर ट्रेक करके झरने तक जाइये , स्लेज कीजिये , खाना पीने का लुफ्त लीजिये बर्फ के ऊपर बने टेंट रेस्तरां का ।

और हाँ ! टैक्सी वाले से वापिसी में खीर भवानी मन्दिर जाने के पहले से ही तय कर लीजिये ।
लौटते समय खीर भवानी मन्दिर (श्रीनगर से 25 किमी दूर जिला गांदरबल) के दर्शन जरूर कीजिये । यहाँ पर दर्शन करने पर जो आनन्द आएगा उसे आप नही भूल पाएंगे । 

शाम को वापिसी श्रीनगर ।

मेरे ख्याल से 4 दिनों में यही कर ले तो बहुत होगा ।

धन्यवाद दिल से ♥️

चित्र : कश्मीर के श्रीनगर और सोनमर्ग के । यात्रा समय जून 2015

#Safarhaisuhana #kashmirvalley #Kashmir #srinagar #sonamarg #jammukashmir #gds GDS - घुमक्कड़ी दिलसे #information #kashmirtourism #kashmirguide 

चित्र नम्बर 
1. ज़ीरो पॉइंट , जोजिला पास, सोनमर्ग
2. निशात बाग
3. झरना, जीरो पॉइंट
4. डल झील 
5. खीर भवानी मन्दिर

Monday, May 14, 2018

कश्मीर का अद्भुत मंदिर माँ खीर भवानी (Kheer Bhawani Temple Kashmir..10)

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । कश्मीर एक ऐसा नाम जिसे सुनते है आँखों के सामने सुंदर प्राकृतिक द्रश्य, बहती नदिया, झीले, पहाड़, बर्फ से ढकी चोटियाँ, हरे-भरे घास के मैदान, खिलते हुए फूल नजर आ जाते है । इसके सिवा कश्मीर में काफी कुछ देखने को भी कश्मीर है जैसे मंदिर , मस्जिद और कुछ ऐतिहासिक अवशेष । आज की इस पोस्ट में आपको ले चलते है कश्मीर के अंदुरीनी ईलाके में स्थित माँ खीर भवानी मंदिर की यात्रा के साथ शाम के समय डल झील की शिकारे से झील की बीच स्थित बाजार की सैर पर -

खीर भवानी मंदिर कश्मीर (Kheer Bhawani Temple, Kashmir)

Wednesday, December 20, 2017

सोनमर्ग - जोजिला दर्रा से जीरो पॉइंट का सफर (Travel to Sonamarg, Zojila Pass, Kashmir....9)

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । सोनमर्ग जिसे सोनामर्ग कहते है, कश्मीर घाटी में थाजिवास ग्लेशियर के साए स्थित बेहद ही सुन्दर पर्यटक स्थल है । यहाँ की यात्रा के समय हम लोगो ने यहाँ-वहां बिखरी हुई प्राकृतिक खूबसूरती भरपूर आनंद लिया । अमरनाथजी की यात्रा के लिए दूसरा प्रमुख आधार स्थल बालटाल यहाँ से कुछ ही दूरी पर स्थित है । चलिए इस पोस्ट के माध्यम से ले चलते है आप लोगो को सोनमर्ग की यात्रा पर -

सोनमर्ग से जोजिला पास के रास्ते से एक सुन्दर द्रश्य (A View From Zozila Pass Road, Sonmarg)

Thursday, May 25, 2017

श्रीनगर की सैर - कश्मीर (Local Tour to Srinagar, Kashmir... 8)

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । "सुहाना सफर और ये मौसम हसीन, हमे डर है की हम खो न जाए कही "इस गीत के बोल कश्मीर की वादियों में विचरण करते समय सटीक बैठती है ।कश्मीर के मुख्य नगर श्रीनगर में मुगलों के प्रभाव अपने समय में काफी रहा था सो यहाँ पर उन्होंने और उनके अनुयायियों ने इस नगर में काफी बाग़ और बगीचे विकसित किये थे । उन्ही बागो में से एक है श्रीनगर का सबसे बड़ा और विख्यात बाग़ "निशात बाग" (Mughal Garden Nishat) जिसे मुगल गार्डन भी कहते है । चलिए चलते है आज की पोस्ट के माध्यम से श्रीनगर की सैर पर -

"निशात बाग" में पैदल चलने का स्थान  (Mughal Garden Nishat, Srinagar, Kashmir)

Friday, April 28, 2017

गुलमर्ग - विश्वप्रसिद्ध पर्वतीय स्थल की सैर (Travel to Gulmarg, Kashmir...7)

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । मूलतः सम्पूर्ण कश्मीर में प्राकृतिक सुदंरता चारो तरफ बिखरी पड़ी हुई है - पर कहते है की गुलमर्ग उनमे से सबसे सुन्दर जगहों में से एक मन जाता है । गुलमर्ग मुख्यतः दो शब्दों के मेल से बना है, गुल अर्थात "फूल" और मर्ग मतलब "मैदान" इस हिसाब से गुलमर्ग को फूलो की मैदान माना गया है । वैसे गुलमर्ग में प्राकृतिक सुन्दरता चहुँ और बिखरी पड़ी हुई, हरी घास का एक बड़ा मैदान, हिमान्छिदित पहाड़ियां, मोहक वातावरण, शुद्ध जलवायु । चलिए कश्मीर यात्रा श्रंखला की इस भाग में आपको लिए चलते है गुलमर्ग की सैर पर :-

गुलमर्ग के मुख्य हरे भरे मैदान की एक छोटी से पहाड़ी पर एक मंदिर ( A Shiv Temple at Gulmarg Green Field)

Sunday, February 26, 2017

हिमालय की गोद में बसे श्रीनगर, कश्मीर की सैर (Local Sight Seen to Srinagar, Kashmir...6)

Written By Ritesh Gupta
श्रीनगर - इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । "कितनी खूबसूरत से तश्वीर है, मौसम बेमिसाल बेनजीर है, ये कश्मीर है, ये कश्मीर है, पर्वतो के दर्मिया है, जन्नतो के दर्मिया, आज के दिन हम यहाँ है, ये कश्मीर है, ये कश्मीर है " बेमिसाल फिल्म का ये गीत की लाइने कश्मीर पर सटीक बैठती है । कश्मीर की प्राकृतिक सुदंरता और स्वच्छ आवोहवा के कारण एक समय पर यहाँ पर काफी भारतीय फिल्मो का निर्माण यहाँ पर हुआ था, पर जब से आतंकवाद काली छाया इस घाटी में पड़ी तब से हिंदी सिनेमा ने इस जगह से अपने मुख मोड़ लिया । खैर कश्मीर यात्रा वृतांत के इस अगले लेख में आपको मैं स्थानीय श्रीनगर की मनमोहक जगहों से परिचय करवाऊंगा , तो लीजिये चलते है श्रीनगर की सैर पर :- 

कश्मीर की सुन्दरता को चार चाँद लगाती श्रीनगर की डल झील ( Dal Lake at Srinagar. Kashmir )

Saturday, January 14, 2017

पहलगाम से श्रीनगर, कश्मीर का यादगार सफर (Pahalgam to Srinagar - Kashmir..5)

Written By Ritesh Gupta

श्रीनगर - इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । कहते है यदि कही स्वर्ग है तो कश्मीर जैसा होगा और शायद वैसी ही अनुभूति यहाँ पर आकर होती भी है । श्रीनगर भारत देश के पहाड़ी राज्य जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी, जो सही मायनो में इस राज्य के खूबसूरत नगरो में से एक है और इस नगर को बागो का शहर भी कहते है, क्योकि यहाँ पर डल झील के किनारे बहुत सारे बागो का निर्माण मुगल काल में हुआ था । इस नगर का ह्रदय स्थल है डल झील , उसमे बने लकड़ी के हाउसबोट और उसके आसपास का खूबसूरत इलाका । चलिए चलते श्रीनगर की सैर पर इस लेख के माध्यम से - पहलगाम  से श्रीनगर का यादगार सफर , कश्मीर ।

श्रीनगर की खूबसूरत झील - डल लेक ला शानदार नजारा ( Magnificent View of  Dal Lake , Srinagar)

Monday, August 22, 2016

कुछ सुनहरे पल पहलगाम से, कश्मीर (Local Travel to Pahalgam - Kashmir..4)

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । सुबह से ही हम लोग पहलगाम की भ्रमण पर निकले हुए थे, सच पूछो तो यहाँ की चारो तरफ बिखरी खूबसूरती ने हम लोगो का मन मोह लिया था । हमारी आगरा से कश्मीर तक की इस यात्रा का ये तीसरा दिन था और इस तीसरे दिन में हम लोगो ने अभी तक बेताब वैली और चंदनवाड़ी ही घूम लिया था । चलिए चलते पहलगाम के, आगे भ्रमण पर मेरे साथ इस लेख में - कुछ सुनहरे पल पहलगाम से, कश्मीर ।

एक व्यू पॉइंट पर अरु नदी, पहलगाम, कश्मीर  (Aru View Point at Pahalgam)

Saturday, July 30, 2016

पहलगाम - प्रकृति का अनुपम उपहार ( Natural Beauty - Pahalgam - Kashmir..3 )

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । कहते है यदि असली कश्मीर के नज़ारे देखने तो पहलगाम आइये । विश्व प्रसिद्ध पहलगाम भारत की मुख्य पवित्र अमरनाथ यात्रा का मुख्य आधार केंद्र होने के साथ-साथ कश्मीर घाटी की सबसे खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों में एक है । यहाँ पर तेज बहती पहाड़ी नदी, बर्फ से ढके पहाड़, शुद्ध और प्रदुषण मुक्त आवोहवा, शानदार नदी घाटी, सुन्दर बगीचे, घने जंगल, रोमांचक ट्रेकिंग मार्ग आदि सब कुछ है जिसकी आवश्यकता एक सच्चे प्रकृति प्रेमी होती है । यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य अनुपम तो है ही, साथ ही साथ किसी को भी पल में मन्त्र-मुग्ध करने वाला भी है । आज का मेरा लेख इसी खूबसूरत स्थल "पहलगाम" के इर्द गिर्द पर आधारित है । चलिए चलते है, इस नगर की सैर पर मेरी जुबानी इस यात्रा वृतांत के माध्यम से -  

बेताब वैली और लिद्दर नदी से बना खूबसूरत नजारा, पहलगाम, कश्मीर   (Betab Valley, Pahalgam, Kashmir)

Monday, May 30, 2016

जम्मू से पहलगाम - कश्मीर यात्रा ( Jammu to Pahalgam - Kashmir..2 )

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । कश्मीर भारत का एक ऐसा राज्य जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से हर किसी यायावर को अपनी तरफ आकर्षित करता है, हर यायावर के मन में हमेशा एक बात तो हमेशा रहती है की वो कम से कम एक बार इसे शानदार राज्य की खूबसूरत वादियों की यात्रा जरुर करे। ऐसा ही मौका हमे भी मिला, सो पिछले लेख में मैंने बताया था की कैसे हम लोग आगरा से ग़ाज़ियाबाद और वहां से नई दिल्ली से एक ट्रेन के माध्यम से जम्मू तक पहुंचे । अब प्रस्तुत है आगे का यात्रा हाल जम्मू से पहलगाम तक की यात्रा का -

रामसू, रामबन, जम्मू & कश्मीर - बारिश के मौसम में स्थानीय नाले में भी भरपूर पानी  (Local Nala at Ramsoo, J&K)

Saturday, April 30, 2016

शुभारम्भ - कश्मीर यात्रा का ( Travel to Paradise - Kashmir.. 1 )

Written By Ritesh Gupta

कश्मीर के बारे में किसी लेखक ने कहा है की "यदि स्वर्ग कही तो वो यही है, यही है "।  वैसे स्वर्ग तो किसी ने नहीं देखा होगा, यदि होगा तो कश्मीर की धरती जैसा ही होगा क्योकि इस प्रदेश की धरती पर प्राकृतिक सुन्दरता चहुँ ओर बिखरी पड़ी हुई है । "जम्मू और कश्मीर राज्य" पर्यटन द्रष्टि से देश के महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है, जो भारत की उत्तरी दिशा में हिमालय पर्वत श्रंखला गोद में स्थित है । ये एक सीमांत प्रदेश है, जिसके एक तरफ (उत्तर और पश्चिम)  पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दूसरी तरफ (पूर्व दिशा) चीन स्थित है । इस राज्य के बारे में और अधिक जानने के लिए ब्लॉग इस पेज जम्मू & कश्मीर  पर जाइए । सौभाग्य से कई सालो के बाद हमे भी राज्य का भ्रमण का मौका हमारे हाथ लगा सो हमने भी इस राज्य का भ्रमण कर लिया । ये यात्रा में मैंने जून -2015 में पूर्ण की गयी थी । लीजिये आपके सामने प्रस्तुत है इस कश्मीर यात्रा का प्रथम भाग ।
.
कश्मीर की शान और पहचान - डल झील, श्रीनगर  (Dal lake, Shrinagar, Kashmir)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts