Search This Blog

Showing posts with label ritesh gupta. Show all posts
Showing posts with label ritesh gupta. Show all posts

Tuesday, April 23, 2019

सफ़र देहरादून का (गढ़वाल संस्मरण)→ Traveling to Dehradun (Garwal Glory) ..1

 Written by → Ritesh Gupta
 
हमारे देश भारत का एक बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी राज्य है देवभूमि उत्तराखंड । देवभूमि इसलिये कहते है क्योकि इस राज्य के कण-कण में देवताओं का वास है । इस राज्य में प्रसिद्ध चार धाम तीर्थ स्थल है तो पवित्र गंगा और यमुना नदी का उद्गम भी यही से होता है । इस राज्य में देश के प्रमुख धार्मिक स्थल है और साथ ही साथ विश्व विख्यात पर्यटक स्थल भी है ।  इस खूबसूरत राज्य को मंडल के आधार पर दो भागो में विभक्त किया गया हैं, पहला गढ़वाल और दूसरा कुमाऊँ । गढ़वाल मंडल में सात और कुमाऊँ मंडल में छह  जिले आते हैं । उत्तराखंड के दूसरे भाग "कुमाऊँ" की काफी स्थलों की यात्रा कर चुका हूँ  और यहाँ की यात्रा के बारे में अपने ब्लॉग पर सचित्र वर्णन भी कर चुका हूँ । अब बात आती है गढ़वाल भाग की और इस बार हमने अपना यात्रा कार्यक्रम भी सपरिवार गढ़वाल की काफी जगहों को घूमने के लिए बनाया । आगे ये श्रंखला मेरी गढ़वाल यात्रा से ही प्रेरित है और आप लोगो अपनी इस यात्रा के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा । चलिये आज आप लोगो को ले चलते देहरादून की यात्रा पर -

गुड़गाँव में दिल्ली के रास्ते एयरपोर्ट के पास सूर्योदय ( Sunrise on the way near Delhi Airport)

Wednesday, October 22, 2014

नैनीताल दर्शन → (A Quick Tour to Lake City, Nainital)


Written by → Ritesh Gupta 
पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा नौकुचियाताल के बारे में । अब इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए चलते है आगे के यात्रा वृतांत पर ।

ऊँचाई पर स्थित होने के कारण भीमताल का तापमान मैदानी इलाको की तुलना काफी ठंडा था, जिस कारण से रात को काफी सुकुन भरी नींद आई । सुबह उठ कर जल्दी से अपनी दिनचर्या से निर्वत होकर, हम लोग होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित रेस्तरा में सुबह के नाश्ते के पहुँच गए । आज के नाश्ते में पोहे, सेंडविच, पकोड़े, चाय, काँफी और जूस था । जल्दी से नाश्ता-पानी करके अपनी कार से आज की नैनीताल यात्रा का शुभारंभ कर दिया ।

Beautiful Naini Lake from Mallital Side, Nainital (नैनीताल के मल्लीताल के तरफ वाले किनारे नैनीझील का द्रश्य )

Tuesday, May 13, 2014

महताब बाग ( Mehtab Bagh )→ मुगलकालीन खूबसूरत बाग (कुछ पल आगरा से ......7)

Written By→ Ritesh Gupta
पिछले लेख में हम लोगों ने ताजमहल के पूर्वी गेट के तरफ स्थित खूबसूरत उद्यान "ताज नेचर वॉक" का अवलोकन किया था । ऐतिहासिक शहर आगरा  में ताजमहल और लाल किला के अलावा भी बहुत कुछ है देखने लायक । कुछ पल आगरा से की श्रृंखला में एक और कड़ी को जोड़ते हुए अब आपको ले चलते है, ताजमहल के ठीक दक्षिणी द्वार के सामने यमुना पार नदी के बाएँ तट पर स्थित "महताब बाग  Mehtab Bagh" की सैर पर, जिसे चाँदनी बाग भी कहा जाता है ......

मुगलकाल के अधिकतर मुगल बादशाह प्रकृति प्रेमी थे, साथ ही साथ आलिशान भवन बनवाने के जुनूनी भी थे । वे जहाँ भी जाते वहाँ अपने आराम-गाह और ठहरने के लिए हरे-भरे बाग, झरने, स्मारक, भवन और नहरे बनवाया करते थे । महताब बाग भी उसी मुगलकालीन शैली में निर्मित एक ऐतिहासिक बाग है, जो ताजमहल के दक्षिणी दरवाजे के ठीक सामने यमुना नदी के पार लगभग उतने ही क्षेत्रफल में विकसित है; जितने में की प्रसिद्ध ताजमहल । महताब बाग एत्माद्दौला से कुछ किलोमीटर दूर बसे कच्छपुरा नाम के गाँव पास स्थित है, शहर के अन्य स्मारकों की तरह महताब बाग भी बड़ी संख्या में सैलानियों और फिल्मो को शूटिंग करने वालो को अपने आकर्षित करता है ।
कच्छपुरा गाँव स्थित महताब बाग से नजर आता ताजमहल ( A Taj Mahal View from Mehtab Bagh, Kachhpura, Agra )

Monday, April 7, 2014

ताज नेचर वॉक (Taj Nature Walk, AGRA) → प्रकृति से ताज के दर्शन (कुछ पल आगरा से ....... 6)

Written By→ Ritesh Gupta

मोहब्बत की नगरी, प्यार और सौहार्द की नगरी आगरा जिसे हम लोग प्यार से ताजनगरी कहते है; और यह ताजनगरी केवल अपने मुगलकालीन एतिहासिक ईमारतो और स्मारको के लिए नहीं अपितु अपने खूबसूरत उद्यानो और पार्को के लिए भी प्रसिद्ध है । आज कुछ पल आगरा से" की श्रृंखला में आप लोगो के एक ऐसे ही पार्क की सैर पर ले चलता हूँ, जो ताजमहल के साये में बसा हुआ है जिसका नाम है "ताज नेचर वॉक" । तो आइये चलते है आगरा के इस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ताज नेचर वॉक (Taj Nature Walk) की सैर पर .......

वैसे आजकल हम लोग शहरो के आधुनिकीकरण के कारण प्रकृति से अछूते होते जा रहे है । शहरो में हरियाली, पेड़-पौधे, चहचहाटे पक्षियों को देखना लगभग दुर्लभ सा होता जा रहा है । यदि हम लोगो को शहर के मध्य या आसपास प्रकृति के सान्निध्य में कुछ पल गुजारने का मौका मिल जाये तो हमारे लिए वरदान जैसा ही है । आगरा शहर में प्रकृति की इस कमी को काफी हद पूरा करता है "ताज नेचर वॉक" जो विश्व प्रसिद्ध ईमारत ताजमहल के पूर्वी दरवाजे से लगभग 500 मीटर दूर काफी बड़े भूभाग में स्थित है ।

ताज नेचर वॉक, प्रकृति से ताजमहल के दर्शन (A Tajmahal View from Taj Nature Walk)

Thursday, February 27, 2014

अकबर का मकबरा, सिकन्दरा, आगरा (Akbar Tomb, AGRA) → बादशाह का आरामगाह (कुछ पल आगरा से ....... 5)

Written By→ Ritesh Gupta
" कुछ पल आगरा से " श्रृंखला के पिछले लेख में मैंने आपको आगरा के एत्माद्दौला (बेबी ताज) के बारे वर्णन किया था अब इसी श्रृंखला के अग्रसर करते हुए आज के इस लेख में आपको लिए चलते है, आगरा के एक और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल " अकबर का मकबरा (सिकन्दरा) Akbar Tomb " की सैर पर .......

ऐतिहासिक शहर होने के कारण आगरा में जगह-जगह मुगलकालीन उत्कृष्ट कृतियों के दर्शन होना आम बात है । इन्ही में से एक है "अकबर का मकबरा" जो राष्ट्रिय राजमार्ग के सिकन्दरा नाम की जगह गुजरते हुए हमेशा से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है मुगलकालीन वास्तुशिल्प से अलंकृत मुगल साम्राज्य के सबसे प्रसिद्ध बादशाह अकबर का मकबरा; आगरा का तीसरा सबसे बड़ा पर्यटक स्थल है, जो आगरा के सिकन्दरा नामक स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2 Agra to Mathura ) पर स्थित है। 

आगरा के सिकन्दरा स्थित मुग़ल बादशाह अकबर का मकबरा ( Mughal Emperor Akbar Tomb, Agra )

Sunday, June 17, 2012

मनाली (Solang Valley) →सोलांग घाटी की प्राकृतिक सुंदरता (एक सुहाना सफ़र मनाली का….4)

Written by Ritesh Gupta
नमस्कार दोस्तों ! पिछले लेख में हम लोगो ने मनाली के पास रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) की सैर की थी, जिसके बारे आपने मेरे पिछले लेख एक सुहाना सफ़र मनाली का….3 में पढ़ा ही होगा । आइये अब चलते हैं “सोलांग घाटी की यात्रा “ पर ।

समय चक्र का पहिया अपनी गति से चला जा रहा था और हम लोगो को पता ही नही चला की रोहतांग के खुशगवार माहौल में सैर करते हुए तीन घंटे कब बीत गए और रोहतांग से अब विदा लेने का समय हो गया था । हम लोगो का यहाँ से जाने का मन तो नहीं कर रहा था, पर समय के अनुसार चलने को विवश थे । चलते-चलते अंतिम बार रोहतांग की खूबसूरत वादियों का ध्यान से अवलोकन किया और लगभग दोपहर के 12:15 बजकर अपनी कार में बैठकर अपने अगले पड़ाव सोलांग घाटी के लिए चल दिए गए ।
Solang Valley , Manali (सोलंग घाटी  , मनाली )

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts