Search This Blog

Showing posts with label Naini Lake. Show all posts
Showing posts with label Naini Lake. Show all posts

Thursday, May 18, 2023

नैनीताल - जानकारी लेख (Nainital - Information guide about hill station)

नैनीताल जाना है तो सुन लो मेरी बात, ये जानकारी रख लो अपने साथ । बाद में न कहना कि बताया नही 😊

झीलों की नगरी - तालों में ताल है नैनिताल ..🍁

गर्मी आने को है और अधिकतर लोग छुट्टियों में पहाड़ों पर जाने को है आतुर .. चलिये मैं बताता हूँ एक प्रसिद्ब हिलस्टेशन नैनीताल के बारे में .... यू तो मैं कई बार नैनीताल गया हूँ एक अजीब सा रिश्ता नजर आता  नैनीताल से। उत्तराखंड के दो भाग गढ़वाल और हराभरा खूबसूरत कुमायूं .. और नैनिताल कुमायूं की शान है .... चलते है नैनीताल की ओर ...

1. दिल्ली से रात की कोई भी ट्रेन या रानीखेत एक्सप्रेस पकड़ लीजिये या आनन्द विहार से बस में टिकिट बुक करके निकल जाये । सुबह की पहली फुर्सत में ट्रेन से काठगोदाम उतरिये ..., नैनीताल ले जाने के लिए टैक्सी वाले आप लोगो को खुद पकड़ लेंगे ... शेयरिंग या फुल टैक्सी करके 35 किमी के खूबसूरत सड़कमार्ग होते हुए पहुँच जाइये । यहाँ पर बस स्टैंड पर तल्लीताल पर उतार दिए जाओगे । खूबसूरत नैनी झील  बांहे फैलाकर आपका स्वागत करेगी । 

2. झील की तरफ मुँह करके निहारिये और सीधा हाथ सामने कीजिये और और दाएं तरफ घुमाते हुए पीछे तक ले आये ...झील के किनारे रास्ते पर (मल्लीताल, मॉल रोड, तल्लीताल और जू रोड) ये सब जगह पर आप लोग आलीशान से लेकर बजट होटल बुक (पैसा बचाना है तो खूब मोलभाव जरूर कीजिये) कर सकते है । बजट होटल आपको जू रोड मिल जाएंगे जहां ऊंचाई से झील का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा । होटल ऑनलाइन भी बुक कर सकते है । 

●होटल पाकर निकल जाइये स्थानीय नैनीताल की सैर पर 

1. इको केव पार्क
2. लवर्स पॉइन्ट
3. डोरथी शीट (टिफिन टॉप)
4. बारा पत्थर
5. खुरपा ताल व्यू पॉइंट
6. साडियाताल
7. साडियाताल जल प्रपात
8. खुरापाताल
9. नैनीझील व्यू पोइन्ट, किलबरी
10. हिमालय दर्शन व्यू पोइन्ट
11. स्नो व्यू (केवल कार के द्वारा) 
12. नैनीताल चिड़ियाघर
13. राजभवन गवर्नर हाउस
14. हनुमानगढ़ी
15. वेधशाला
16. नैना पीक व्यू पोइंट ( वाया जंगल ट्रेक )
17. नैनादेवी मन्दिर
18. तिब्बती बाजार
19. ठंडी सड़क
20. मॉल रोड 
21. नैनी झील 
22. नैनीझील में बोटिंग

◆जितना एक दिन में कर सके कर लीजिये  बाकी छोड़ दीजिये जब समय बचे तब कर लीजिये ।

3.अगले दिन निकल लीजिये लेक टूर पर

1. भीमताल
2. नौकुचिया ताल
3. हनुमानगढ़  मंदिर
4. सात ताल (१)पन्ना या गरुण ताल (२) नल-दमयंती ताल (३) पूर्ण ताल (४) सीताताल (५) रामताल (६) लक्ष्मणताल (७) सूखा ताल ।
5. नल दमयंती ताल
6. भोवाली
7. कैंची धाम (बाबा नीव करौरी मन्दिर)

4. अगले दिन बचे लोकल नैनीताल को कीजिये या फिर निकल जाइये किलबरी रोड होते हुए 12किमी दूर खूबसूरत "पंगोट" को । जंगल मे घूमिये, जंगल की खामोशी को समझिये, पहाड़ो का नजारा लीजिये, ठंडी हवाओं का आनन्द लीजिये, पक्षियों की चहचहाट सुनिए ।

नैनीताल एक बड़ी जगह है तो रुकने और खाने के ऑप्शन बहुत मिल जाते है, भरे सीजन में होटल मिलना मुश्किल होता है तो पहले से बुक करके जाए । खाने के लिये आप नैनिदेवी मंदिर के पास,माल रोड पर ढेर सारे हर तरह के ऑप्शन मिल जाते है ।
 
नैनीताल में डिजायनर मोमबत्ती का उधोग व्यापक रूप से होता है . तरह तरह डिजाइन, आकृति, मूर्ति रूप की मोमबत्ती और लकड़ी की सामान व  कलाकृति खरीद सकते ।

काफी कुछ नैनीताल के बारे में बता दिया, आशा है अधिकतर जानकारी आप लोगो को मिल गयी होगी ।

घूमक्कड़ी दिल ♥️ से 
धन्यवाद दिल से ।

#Safarhaisuhana #nainital #nainilake #nainitalinfo #bhimtal #nainilake #khurpatal #uttrakhand #kumayun #naukichiyatal #gds #nainitalguide 

1. नैनी झील मल्लिताल की तरफ से
2. स्नोव्यू केविल कार
3. खुरपा ताल 
4. भीमताल
5. नौकुचिया ताल

चित्र तो बहुत है पर 5 ही लगा सकते है ।

नोट : ये जो पोस्ट है वो केवल नैनीताल के बारे में है । अभी मुक्तेश्वर, रानीखेत, शीतलाखेत, कौसानी, अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम, बैजनाथ, बागेश्वर, पाताल भुवनेश्वर, बिनसर, ताड़केश्वर महादेव, लैंस डाउन, कॉर्बेट नेशनल पार्क ये सब जगह बाकी है ।

राधे राधे🙏🍁





Wednesday, October 22, 2014

नैनीताल दर्शन → (A Quick Tour to Lake City, Nainital)


Written by → Ritesh Gupta 
पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा नौकुचियाताल के बारे में । अब इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए चलते है आगे के यात्रा वृतांत पर ।

ऊँचाई पर स्थित होने के कारण भीमताल का तापमान मैदानी इलाको की तुलना काफी ठंडा था, जिस कारण से रात को काफी सुकुन भरी नींद आई । सुबह उठ कर जल्दी से अपनी दिनचर्या से निर्वत होकर, हम लोग होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित रेस्तरा में सुबह के नाश्ते के पहुँच गए । आज के नाश्ते में पोहे, सेंडविच, पकोड़े, चाय, काँफी और जूस था । जल्दी से नाश्ता-पानी करके अपनी कार से आज की नैनीताल यात्रा का शुभारंभ कर दिया ।

Beautiful Naini Lake from Mallital Side, Nainital (नैनीताल के मल्लीताल के तरफ वाले किनारे नैनीझील का द्रश्य )

Thursday, May 9, 2013

नैनीताल (Nainital→ खूबसूरत नैनी झील और सम्पूर्ण यात्रा सार (सुहाना सफ़र कुमाऊँ का.....14)

Written By→ Ritesh Gupta 
कुमाऊँ श्रृंखला के पिछले लेख (सुहाना सफ़र कुमाऊँ का.....13) में मैंने कुमाऊँ के जागेश्वर धाम की यात्रा का वर्णन आप सबके सम्मुख प्रस्तुत किया था । अब इस कुमाऊं श्रृंखला इस अंतिम कड़ी में प्रस्तुत है, नैनीताल की खूबसूरत झील की चारों तरफ का पैदल यात्रा वृतांत और मेरी इस सम्पूर्ण कुमाऊं यात्रा श्रृंखला का सारांश।  


जागेश्वर की एक दुकान से एक लीटर पेट्रोल कार में डालकर हम लोग अपने वापिसी के सफ़र पर चल दिए । करीब तीस किलोमीटर पहाड़ी रास्ते का सफ़रतय कर हम लोग दो बजे के आसपास अल्मोड़ा पहुँच गए । वहाँ पर एक पेट्रोल पम्प से टैक्सी कार में पेट्रोल भरवा कर फिर चल दिए । पेट्रोल  पम्प से बाहर निकलते ही देखा का अल्मोड़ा की पहाड़ की खाई की तरफ की सड़क कटने काफी नीचे धंस गयी और कुछ दुकाने भी इसके लपेटे में आ गयी थी , हम लोग सड़क के सुरक्षित हिस्से होते हुए अपने आगे की यात्रा पर निकल गए । सुबह हम लोग केवल नाश्ता करके ही चले थे, सो काफी देर चलने के बाद हम लोगो को भूख सताने लगी तो रास्ते में पहाड़ी गाँव के पास एक अच्छे से ढाबे को देखकर कार को रुकवा दिया और उस ढाबे में स्वादिष्ट भोजन करने के बाद NH-37 से फिर नैनीताल की तरफ अग्रसर हो लिए । 

रास्ते में हमे कोसी नदी पर पड़ने वाला वही पुल मिला जहाँ से आते में हम लोग रानीखेत के लिए मुड़े थे, इसी तरह रास्ते की सुंदरता का अवलोकन करते हुए, कैंची धाम और भोवाली होते हुए शाम के साढ़े चार बजे के आसपास हम लोग नैनीताल पहुँच गए ।
Tallital Chowk of Nainital (यह नैनीताल का व्यस्तम  तल्लीताल चौराहा )


Monday, December 17, 2012

नैनीताल ( Nainital )→ माँ नैनादेवी मंदिर और श्री कैंची धाम (सुहाना सफ़र कुमाऊँ का…..7)

प्रिय मित्रों और पाठकगणों को नमस्कार !


आप लोगो ने मेरा पिछला लेख (सुहाना सफ़र कुमाऊँ का…..6) तो पढ़ा ही होगा, जिसमे मैंने भीमताल के पास के हनुमानगढ मंदिर और सातताल की यात्रा का उल्लेख किया था । इस तरह से अब हमारा नैनीताल के मुख्य स्थल, नैनीताल के आसपास की स्थल और झीलो का भ्रमण हो चुका था, अब हमने अपना विचार कुमाऊँ के अन्य प्रसिद्ध स्थलो को देखना का बनाया । अपनी इस कुमाऊँ की श्रृंखला को आगे तरफ अग्रसर करते हुए इस लेख में सबसे पहले नैनीताल के मुख्य स्थल शक्तिपीठ माँ नैनीदेवी के मंदिर और उसके बाद आपको कुमाऊँ यात्रा के अन्य स्थलों पर ले चलता हूँ ।

Magnetic Look of Naini Lake from Mall Road Side (मन को प्रफुल्लित करता यह नैनी झील का सलोना रूप )

Sunday, September 2, 2012

नैनीताल ( Nainital ) → हिमालय पर्वत का शानदार गहना (सुहाना सफ़र कुमाऊँ का….2)

नमस्कार मित्रों ! आप लोगो ने मेरा पिछला लेख ” सुहाना सफ़र कुमाऊँ का….1″   तो पढ़ा ही होगा,  जिसमे मैंने दिल्ली से काठगोदाम और काठगोदाम से नैनीताल तक अपने सफ़र का वर्णन किया था । अब अपनी इस कुमाऊँ की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज की इस भाग में आपको ले चलता हूँ, नैनीताल के विभिन्न खूबसूरत और रोमांचल स्थलों की सैर → ” नैनीताल दर्शन “ पर ।

भौगोलिक और पौराणिक द्रष्टि से नैनीताल →

यात्रा वृतांत को आगे बढ़ाने से पहले थोड़ा सा नैनीताल के बारे में जान ले । उत्तरभारत के हिमालय पर्वतमाला की सुरम्य वादियों में स्थित नैनीताल भारत के सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थलों में एक हैं, जो भारत के उत्तराखंड राज्य में कुमाऊँ मंडल के दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित हैं । नैनीताल की समुंद्रतल से ऊँचाई लगभग 1968 मीटर (6455फीट) हैं । समुंद्रतल से इतनी ऊँचाई और चारों हरियाली के कारण यहाँ का मौंसम हमेशा सुहावना और ठंडा बना रहता हैं । नैनीताल में प्रदेश का एक हाईकोर्ट भी स्थापित हैं जहाँ प्रदेश भर के वाद-विवाद का निपटारा किया जाता हैं । नैनीताल क्षेत्र में तालो और झीलों की अधिकता के कारण इसे झीलों की नगरी भी कहा जाता हैं । नैनीताल का मुख्य आकर्षण यहाँ की नैनी झील हैं, जो चारों ओर से हरे-भरे पेड़ो से लदे पहाड़ों से घिरा हुआ हैं । मुख्य नैनीताल शहर नैनी झील इर्द-गिर्द पहाड़ी पर बसा हुआ हैं । इन हरे-भरे पहाड़ों की परछाई हमेशा झील में पड़ती रहती हैं, जिस कारण से झील का स्वच्छ पानी हरे रंग का नजर आता हैं । प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने के कारण यहाँ पर साल भर सैलानियों का जमावबाड़ा लगा रहता हैं, मुख्तय गर्मियों के मौसम में यहाँ का मौसम सुहावना और ठंडा होने कारण लाखो के संख्या में यहाँ पर घूमने वालो की हलचल लगी रहती हैं ।

नैनीताल सबसे निकटवर्ती रेलवे स्टेशन काठगोदाम हैं । काठगोदाम रेलवे स्टेशन दिल्ली, बरेली, हावड़ा और लखनऊ रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं । काठगोदाम से नैनीताल लगभग 34किमी० की दूरी पर स्थित हैं, जिसे टैक्सी या लोकल बसों की सहायता से आसानी से पूरा करके यहाँ पहुंचा जा सकता हैं । नैनीताल के दूरी देश के मुख्य शहर आगरा से 376किमी०, दिल्ली से 320किमी०, अलमोड़ा से 68किमी०, पातालभुवनेश्वर 188किमी०, मुक्तेश्वर से 52किमी०, हरिद्वार से 234किमी०, कर्णप्रयाग से 185किमी० और बरेली से 190किमी० हैं ।

Naini Lake & Tiffin Top (Dorothy’s Seat) Hill View from Hotel Paryatak ( बड़े ही सुहाने लगते हैं यह झील और पहाड़ )

Sunday, August 12, 2012

नैनीताल ( Nainital ) → प्रसिद्ध पर्वतीय नगर की रेलयात्रा (सुहाना सफ़र कुमाऊँ का.....1)

नमस्कार मित्रों ! अपनी पिछ्ली श्रृंखला  सुहाना सफ़र मनाली का    के समापन के बाद आज मैं एक नई श्रृंखला शुरू करने जा रहा हूँ → सुहाना सफ़र कुमाऊँ का ” । जैसा की हम जानते हैं कि भारत का सत्ताईसवाँ राज्य देवभूमि उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरत और प्रकृति संपन्न राज्यों में एक हैं और प्रकृति में इसे अपने हाथो से बखूबी सवारा और संजोया हैं, या फिर यह कह लो कि उत्तराखंड में आकर हम लोगो को प्रकृति के विराट स्वरूप के दर्शन हो जाते हैं । उत्तराखंड राज्य को मंडल के आधार पर दो भागो में विभक्त किया गया हैं, पहला गढ़वाल और दूसरा कुमाऊँ । गढ़वाल मंडल में सात (देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और टिहरी जिले) और कुमाऊँ मंडल में छह (नैनीताल, अलमोड़ा, पित्थौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिले) जिले आते हैं । इस नई श्रृंखला में आपको अपने द्वारा की गयी उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल कुछ जगहों की यात्रा के बारे में अपना अनुभव कुछ कड़ियों के माध्यम से प्रस्तुत करूँगा । आज की इस कड़ी में, मैं आप लोगो को ले चलता हूँ →  दिल्ली से काठगोदाम की रेल यात्रा और काठगोदाम से नैनीताल की टैक्सी यात्रा पर ।

पेड़ पौधे के साये से नैनी झील का रूप ही निराला दिखता हैं………

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts