Search This Blog

Showing posts with label Kanchenjungha. Show all posts
Showing posts with label Kanchenjungha. Show all posts

Tuesday, February 23, 2016

रींचेनपोंग- सिक्किम... Rinchenpong, Sikkim → A Hidden Place, Information by Kishan Bahety.

Guest Post Written by Kishan Bahety   

मेरे परम मित्र श्री किसन बाहेती जी, जो भारत के एक बड़े शहर कोलकाता शहर के निवासी है और जबरदस्त घुमक्कड़ भी । आज की गेस्ट पोस्ट में किसन जी रींचेनपोंग, पश्चिमी सिक्किम के बारे में अपने इस यात्रा के लम्हे और अनुभव प्रस्तुत करने जा रहे है । रींचेनपोंग, सिक्किम (Richenpong, Sikkim) का अद्भत और अनछुआ स्थल है, जो पश्चिमी सिक्किम में स्थित है । ये एक छोटा पहाड़ी क़स्बा है और बेहद खूबसूरत प्राकृतिक स्थल भी है । रिचेनपोंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक से केवल 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। समुन्द्रतल से इस कस्बे की ऊँचाई लगभग 5576 फीट है और इसका अधिकतर भाग घने जंगलो से घिरा हुआ है । चलिए अब पढ़ते है उनकी जुबानी लिखित इस स्थल के बारे में →

रींचेनपोंग से कंचनजंघा पर्वत का नजारा (Mount Kanchenjungha)

Wednesday, December 23, 2015

प्रकृति से मुलाकात - दार्जीलिंग नगर की सैर में (Tiger Hill of Darjeeling, West Bengal)

Written by → Ritesh Gupta 
यात्रा दिनांक 26जून2014 और  27जून2014 

दार्जीलिंग (Darjeeling) ठंडक और शीतलता अहसास; शांति का अनुभव ! प्रकृति से  मुलाकात । हम लोग इस नगर में भ्रमण करते हुए यही सब महसूस कर रहे थे । इस नगर की आवोहवा और प्राकृतिक सुन्दरता अपने आप में ही निराली है तभी तो पर्वतीय नगर दार्जिलिंग के किसी भी कोने से दिखने वाला नजारा अपने आप में अनुपम होता है, साथ ही साथ मस्तिष्क पटल पर एक अमिट छाप छोड़ देता है । देर न करते हुए, अब आपको भी ले चलते दार्जीलिंग से कंचनजंघा पर्वत के दर्शन के साथ शहर के कुछ और स्थानीय स्थलों की सैर पर -

Mount Kanchenjunga from Tiger Hill (कंचनजंघा पर्वत का नजारा टाइगर हिल से )

Monday, September 28, 2015

गंगटोक से दार्जिलिंग का सफ़र (Travel to Darjeeling, West Bengal )

Written by → Ritesh Gupta 
यात्रा दिनांक 26जून2014
पिछले दिन हम लोगो बाबा हरभजन सिंह जी के मंदिर और सोमगो लेक यात्रा पर गये थे, जिसे आपने मेरे ब्लॉग के पिछले लेख में पढ़ा होगा । इस यात्रा से लौट के आने के बाद हमारे पास शाम का समय बचा हुआ था सो हमने अपनी उसी टैक्सी के ड्राइवर से पूछा था कि आज केविल कार (उड़नखटोले ) की सैर कर सकते है क्या ? उसने कहा कि आज नहीं कर सकते क्योकि आज राज्य की विधान सभा लगी हुई है और केविल कार से विधान सभा भवन के पास ही जाती है सो सुरक्षा कि द्रष्टि से आज केविल कार बंद है । केविल कार में सफर का यह हमारा मौका हाथ से गया अब सोचा की अगली बार कर लेगे चलिए अब आप लिए प्रस्तुत है, सिक्किम से पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण स्थल दार्जिलिंग कि यात्रा का वर्णन  -
दार्जीलिंग का रेलवे स्टेशन  (Darjeeling Railway Station, Darjeeling, W.B. )
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts