Search This Blog

Monday, April 7, 2014

ताज नेचर वॉक (Taj Nature Walk, AGRA) → प्रकृति से ताज के दर्शन (कुछ पल आगरा से ....... 6)

Written By→ Ritesh Gupta

मोहब्बत की नगरी, प्यार और सौहार्द की नगरी आगरा जिसे हम लोग प्यार से ताजनगरी कहते है; और यह ताजनगरी केवल अपने मुगलकालीन एतिहासिक ईमारतो और स्मारको के लिए नहीं अपितु अपने खूबसूरत उद्यानो और पार्को के लिए भी प्रसिद्ध है । आज कुछ पल आगरा से" की श्रृंखला में आप लोगो के एक ऐसे ही पार्क की सैर पर ले चलता हूँ, जो ताजमहल के साये में बसा हुआ है जिसका नाम है "ताज नेचर वॉक" । तो आइये चलते है आगरा के इस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ताज नेचर वॉक (Taj Nature Walk) की सैर पर .......

वैसे आजकल हम लोग शहरो के आधुनिकीकरण के कारण प्रकृति से अछूते होते जा रहे है । शहरो में हरियाली, पेड़-पौधे, चहचहाटे पक्षियों को देखना लगभग दुर्लभ सा होता जा रहा है । यदि हम लोगो को शहर के मध्य या आसपास प्रकृति के सान्निध्य में कुछ पल गुजारने का मौका मिल जाये तो हमारे लिए वरदान जैसा ही है । आगरा शहर में प्रकृति की इस कमी को काफी हद पूरा करता है "ताज नेचर वॉक" जो विश्व प्रसिद्ध ईमारत ताजमहल के पूर्वी दरवाजे से लगभग 500 मीटर दूर काफी बड़े भूभाग में स्थित है ।

ताज नेचर वॉक, प्रकृति से ताजमहल के दर्शन (A Tajmahal View from Taj Nature Walk)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts