Search This Blog

North-East

NORTH-EAST STATE, INDIA
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य 


West Bengal (पश्चिम बंगाल) 
Batasia Loop,Darjeeling
हमारे देश का मुख्य राज्य "पश्चिम बंगाल" भारत के पूर्व दिशा में स्थित है। इस प्रदेश की राजधानी है- कोलकता (Kolkata), जो की देश का चार महानगरो में से एक और देश का मुख्य व्यावसायिक केंद्र के साथ-साथ एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है । अंग्रेजो ने ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कोलकाता में की थी । यहाँ की मुख्य भाषा बांग्ला है । इसके प्रदेश के उत्तर दिशा में सिक्किम, उत्तर-पूर्व दिशा में असम, पूर्व दिशा में बांग्लादेश, दक्षिण दिशा में बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा राज्य, पश्चिम दिशा में बिहार तथा झारखंड है। यह राज्य अपने दुर्गा पूजा, जूट के सामान तथा प्रमुख तीर्थ गंगा सागर के लिए प्रसिद्ध है । पश्चिम बंगाल में कुल 19 जिले आते है, जिनके नाम निम्नवत है ।
(1.) कोलकाता Kolkata (2.) जलपाईगुड़ी Jalpaiguri (3) कूचबिहार Cooch Behar (4) उत्तर दिनाजपुर North Dinajpur (5) दक्षिण दिनाजपुर South Dinajpur (6) मालदा Malda (7) बीरभूम Birbhum (8) मुर्शिदाबाद Murshidabad (9) बर्धमान Bardhaman (10) नदिया Nadia (11) पुरुलिया Purulia (12) बांकुड़ा Bankura (13) हुगली Hooghly (14) पूर्व मेदिनीपुर East Midnapore (15) उत्तर 24 परगना North 24 Parganas (16) हावड़ा Howrah (17) दक्षिण २४ परगना South 24 Parganas (18) पश्चिम मेदिनीपुर West Midnapore (19) दार्जिलिंग Darjeeling


Sikkim (सिक्किम)
Soul of Sikkim, River Tista
हमारे देश का एक छोटा राज्य जो आकार में एक अंगुठे जैसा नजर आता है। या राज्य पहले एक स्वतंत्र राष्ट्र हुआ करता था, पर प्रशासनिक दुश्वारियो के चलते 1975 में इसका भारत में विलय हो गया। सिक्किम के  दक्षिण में प०बंगाल, पूर्व में भूटान, उत्तर में चीन और पश्चिम में नेपाल की सीमा से घिरा हुआ एक पर्वतीय राज्य है। सिक्किम की राजधानी पहाड़ी नगर गंगटोक है जो की इस राज्य का मुख्य पर्यटक स्थल है । सिक्किम राज्य में दिशा के आधार पर कुल 4 जिले आते है, जिनके नाम निम्नवत है । 
(1.) गंगटोक Gangtok, East Sikkim (2.) मंगन Mangan, North Sikkim  (3.) नामची Namchi, South Sikkim (4.) गेजिंग Geyzing, West Sikkim
 
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

भारत के उत्तर-पश्चिम राज्यों से सम्बंधित मेरे द्वारा लिखे गए लेखो की सूची
List of my post related North-East State 

1. रेलयात्रा → आगरा से न्यू-जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी (Train Journey Agra to New Jalpaiguri,West Bengal)
2. न्यू-जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी से गंगटोक का सफ़र (New Jalpaiguri, Siliguri to Gangtok, Sikkim) 
3. एक नजर, गंगटोक शहर, सिक्किम (Sight Seen to Gangtok City, Sikkim) 
4. गंगटोक शहर के स्थानीय स्थलों का भ्रमण, सिक्किम (Sight Seen to Gangtok City, Sikkim)  
5. बाबा हरभजनसिंह मंदिर, सिक्किम-Baba HarbhajanSingh Temple (Travel to East Sikkim, Gangtok) 
6. छंगू झील का सफ़र, सिक्किम - Tsomgo Lake (Travel to East Sikkim, Gangtok)
7. गंगटोक से दार्जिलिंग का सफ़र (Travel to Darjeeling, West Bengal )
8. पर्वतीय नगर दार्जीलिंग की सैर (Sight Seen of Darjeeling Hill Station, West Bengal)  
9. प्रकृति से मुलाकात - दार्जीलिंग नगर की सैर में  (Sight Seen of Darjeeling, West Bengal)   
10. दार्जीलिंग नगर की सैर - नये स्थलों के साथ  (Siight Seen of Darjeeling 2, West Bengal) 
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 


View Larger Map
Google Map for Sikkim & West Bangal

No comments:

Post a Comment

ब्लॉग पोस्ट पर आपके सुझावों और टिप्पणियों का सदैव स्वागत है | आपकी टिप्पणी हमारे लिए उत्साहबर्धन का काम करती है | कृपया अपनी बहुमूल्य टिप्पणी से लेख की समीक्षा कीजिये |

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts