Written By Ritesh Gupta
इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । सोनमर्ग जिसे सोनामर्ग कहते है, कश्मीर घाटी में थाजिवास ग्लेशियर के साए स्थित बेहद ही सुन्दर पर्यटक स्थल है । यहाँ की यात्रा के समय हम लोगो ने यहाँ-वहां बिखरी हुई प्राकृतिक खूबसूरती भरपूर आनंद लिया । अमरनाथजी की यात्रा के लिए दूसरा प्रमुख आधार स्थल बालटाल यहाँ से कुछ ही दूरी पर स्थित है । चलिए इस पोस्ट के माध्यम से ले चलते है आप लोगो को सोनमर्ग की यात्रा पर -
![]() |
सोनमर्ग से जोजिला पास के रास्ते से एक सुन्दर द्रश्य (A View From Zozila Pass Road, Sonmarg) |