Written By Ritesh Gupta
इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । सुबह से ही हम लोग पहलगाम की भ्रमण पर निकले हुए थे, सच पूछो तो यहाँ की चारो तरफ बिखरी खूबसूरती ने हम लोगो का मन मोह लिया था । हमारी आगरा से कश्मीर तक की इस यात्रा का ये तीसरा दिन था और इस तीसरे दिन में हम लोगो ने अभी तक बेताब वैली और चंदनवाड़ी ही घूम लिया था । चलिए चलते पहलगाम के, आगे भ्रमण पर मेरे साथ इस लेख में - कुछ सुनहरे पल पहलगाम से, कश्मीर ।
इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । सुबह से ही हम लोग पहलगाम की भ्रमण पर निकले हुए थे, सच पूछो तो यहाँ की चारो तरफ बिखरी खूबसूरती ने हम लोगो का मन मोह लिया था । हमारी आगरा से कश्मीर तक की इस यात्रा का ये तीसरा दिन था और इस तीसरे दिन में हम लोगो ने अभी तक बेताब वैली और चंदनवाड़ी ही घूम लिया था । चलिए चलते पहलगाम के, आगे भ्रमण पर मेरे साथ इस लेख में - कुछ सुनहरे पल पहलगाम से, कश्मीर ।
![]() |
एक व्यू पॉइंट पर अरु नदी, पहलगाम, कश्मीर (Aru View Point at Pahalgam) |