Search This Blog

Saturday, July 30, 2016

पहलगाम - प्रकृति का अनुपम उपहार ( Natural Beauty - Pahalgam - Kashmir..3 )

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । कहते है यदि असली कश्मीर के नज़ारे देखने तो पहलगाम आइये । विश्व प्रसिद्ध पहलगाम भारत की मुख्य पवित्र अमरनाथ यात्रा का मुख्य आधार केंद्र होने के साथ-साथ कश्मीर घाटी की सबसे खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों में एक है । यहाँ पर तेज बहती पहाड़ी नदी, बर्फ से ढके पहाड़, शुद्ध और प्रदुषण मुक्त आवोहवा, शानदार नदी घाटी, सुन्दर बगीचे, घने जंगल, रोमांचक ट्रेकिंग मार्ग आदि सब कुछ है जिसकी आवश्यकता एक सच्चे प्रकृति प्रेमी होती है । यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य अनुपम तो है ही, साथ ही साथ किसी को भी पल में मन्त्र-मुग्ध करने वाला भी है । आज का मेरा लेख इसी खूबसूरत स्थल "पहलगाम" के इर्द गिर्द पर आधारित है । चलिए चलते है, इस नगर की सैर पर मेरी जुबानी इस यात्रा वृतांत के माध्यम से -  

बेताब वैली और लिद्दर नदी से बना खूबसूरत नजारा, पहलगाम, कश्मीर   (Betab Valley, Pahalgam, Kashmir)

Monday, May 30, 2016

जम्मू से पहलगाम - कश्मीर यात्रा ( Jammu to Pahalgam - Kashmir..2 )

Written By Ritesh Gupta

इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । कश्मीर भारत का एक ऐसा राज्य जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से हर किसी यायावर को अपनी तरफ आकर्षित करता है, हर यायावर के मन में हमेशा एक बात तो हमेशा रहती है की वो कम से कम एक बार इसे शानदार राज्य की खूबसूरत वादियों की यात्रा जरुर करे। ऐसा ही मौका हमे भी मिला, सो पिछले लेख में मैंने बताया था की कैसे हम लोग आगरा से ग़ाज़ियाबाद और वहां से नई दिल्ली से एक ट्रेन के माध्यम से जम्मू तक पहुंचे । अब प्रस्तुत है आगे का यात्रा हाल जम्मू से पहलगाम तक की यात्रा का -

रामसू, रामबन, जम्मू & कश्मीर - बारिश के मौसम में स्थानीय नाले में भी भरपूर पानी  (Local Nala at Ramsoo, J&K)

Saturday, April 30, 2016

शुभारम्भ - कश्मीर यात्रा का ( Travel to Paradise - Kashmir.. 1 )

Written By Ritesh Gupta

कश्मीर के बारे में किसी लेखक ने कहा है की "यदि स्वर्ग कही तो वो यही है, यही है "।  वैसे स्वर्ग तो किसी ने नहीं देखा होगा, यदि होगा तो कश्मीर की धरती जैसा ही होगा क्योकि इस प्रदेश की धरती पर प्राकृतिक सुन्दरता चहुँ ओर बिखरी पड़ी हुई है । "जम्मू और कश्मीर राज्य" पर्यटन द्रष्टि से देश के महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है, जो भारत की उत्तरी दिशा में हिमालय पर्वत श्रंखला गोद में स्थित है । ये एक सीमांत प्रदेश है, जिसके एक तरफ (उत्तर और पश्चिम)  पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दूसरी तरफ (पूर्व दिशा) चीन स्थित है । इस राज्य के बारे में और अधिक जानने के लिए ब्लॉग इस पेज जम्मू & कश्मीर  पर जाइए । सौभाग्य से कई सालो के बाद हमे भी राज्य का भ्रमण का मौका हमारे हाथ लगा सो हमने भी इस राज्य का भ्रमण कर लिया । ये यात्रा में मैंने जून -2015 में पूर्ण की गयी थी । लीजिये आपके सामने प्रस्तुत है इस कश्मीर यात्रा का प्रथम भाग ।
.
कश्मीर की शान और पहचान - डल झील, श्रीनगर  (Dal lake, Shrinagar, Kashmir)

Tuesday, March 8, 2016

कीठम झील सूर सरोवर पक्षी विहार..Keetham Lake, Runkata,Agra (कुछ पल आगरा से ......7)

आगरा दुनियाभर में जाना पहचाना नाम और एक विश्वप्रसिद्ध पर्यटक शहर जिसे अपनी पहचान देने की कोई आवश्यकता नही, क्योकि इस ऐतिहासिक शहर में विश्व धरोहर सूचि में शामिल तीन स्थल मौजूद है , एक ताजमहल, दूसरा लाल किला और तीसरा फतेहपुर सीकरी । अधिकतर देशी-विदेशी पर्यटक और घुमंतू व्यक्ति दुनिया की सबसे खूबसूरत ईमारत और भारत का आश्चर्य ताजमहल की वजह से इस शहर में आते है और कम जानकारी की वजह से ताजमहल के आलावा आगरा के कुछ और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल का भ्रमण करके कर लौट जाते है । चलिए आज आपको ले चलते है आगरा के एक प्राकृतिक स्थल की सैर पर →

कीठम झील सूर्यास्त के समय ( Keetham Lake at the time of Sunset)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts