Written By Ritesh Gupta
श्रीनगर - इस श्रंखला को प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये । कहते है यदि कही स्वर्ग है तो कश्मीर जैसा होगा और शायद वैसी ही अनुभूति यहाँ पर आकर होती भी है । श्रीनगर भारत देश के पहाड़ी राज्य जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी, जो सही मायनो में इस राज्य के खूबसूरत नगरो में से एक है और इस नगर को बागो का शहर भी कहते है, क्योकि यहाँ पर डल झील के किनारे बहुत सारे बागो का निर्माण मुगल काल में हुआ था । इस नगर का ह्रदय स्थल है डल झील , उसमे बने लकड़ी के हाउसबोट और उसके आसपास का खूबसूरत इलाका । चलिए चलते श्रीनगर की सैर पर इस लेख के माध्यम से - पहलगाम से श्रीनगर का यादगार सफर , कश्मीर ।
![]() |
श्रीनगर की खूबसूरत झील - डल लेक ला शानदार नजारा ( Magnificent View of Dal Lake , Srinagar) |