Guest Post Written by Kishan Bahety
मेरे परम मित्र श्री किसन बाहेती जी, जो भारत के एक बड़े शहर कोलकाता शहर के निवासी है और जबरदस्त घुमक्कड़ भी । आज की गेस्ट पोस्ट में किसन जी रींचेनपोंग, पश्चिमी सिक्किम के बारे में अपने इस यात्रा के लम्हे और अनुभव प्रस्तुत करने जा रहे है । रींचेनपोंग, सिक्किम (Richenpong, Sikkim) का अद्भत और अनछुआ स्थल है, जो पश्चिमी सिक्किम में स्थित है । ये एक छोटा पहाड़ी क़स्बा है और बेहद खूबसूरत प्राकृतिक स्थल भी है । रिचेनपोंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक से केवल 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। समुन्द्रतल से इस कस्बे की ऊँचाई लगभग 5576 फीट है और इसका अधिकतर भाग घने जंगलो से घिरा हुआ है । चलिए अब पढ़ते है उनकी जुबानी लिखित इस स्थल के बारे में →
मेरे परम मित्र श्री किसन बाहेती जी, जो भारत के एक बड़े शहर कोलकाता शहर के निवासी है और जबरदस्त घुमक्कड़ भी । आज की गेस्ट पोस्ट में किसन जी रींचेनपोंग, पश्चिमी सिक्किम के बारे में अपने इस यात्रा के लम्हे और अनुभव प्रस्तुत करने जा रहे है । रींचेनपोंग, सिक्किम (Richenpong, Sikkim) का अद्भत और अनछुआ स्थल है, जो पश्चिमी सिक्किम में स्थित है । ये एक छोटा पहाड़ी क़स्बा है और बेहद खूबसूरत प्राकृतिक स्थल भी है । रिचेनपोंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक से केवल 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। समुन्द्रतल से इस कस्बे की ऊँचाई लगभग 5576 फीट है और इसका अधिकतर भाग घने जंगलो से घिरा हुआ है । चलिए अब पढ़ते है उनकी जुबानी लिखित इस स्थल के बारे में →
![]() |
रींचेनपोंग से कंचनजंघा पर्वत का नजारा (Mount Kanchenjungha) |