Search This Blog

Showing posts with label Manali information. Show all posts
Showing posts with label Manali information. Show all posts

Saturday, April 22, 2023

मनाली - यात्रा जानकारी ( Manali - Travel Information)

हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत वादी, मनाली है सबको बहुत प्यारी ...🍁

गर्मी में ठंडी हवाओं का अहसास आज आपको ले चलते मनाली, न न जाएंगे  तो आप स्वयं से , जानकारी मैं दूँगा आपको दिल ❤️ से ।

देवभूमि हिमाचल के बर्फीले पहाड़ो की तलहटी में स्थित मनाली देश की राजधानी दिल्ली से है 540 किमी दूर, कैसे जाए ये आपकी बताऊंगा जरूर ।

 ट्रेन द्वारा : 
●निकटम रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ / कालका  से 308 किमी दूर मनाली पहुँच सकते है बस या टैक्सी से । 
● दूसरा पठानकोट से जोगिंदर नगर टॉय ट्रेन से वहाँ से 162किमी टैक्सी से मनाली जा सकते है ।

सड़क मार्ग: 
●यदि जाना ही है सड़क मार्ग से तो ले जाइए अपनी गाड़ी बड़ी शान से या दाम खर्च करके जाइये टैक्सी से ।

●बुक कीजिये सरकारी या प्राइवेट बसे जो आपको पहुचायेगी मनाली बड़े आराम से ।

बस मिलेगी आपको शाम के समय दिल्ली के कश्मीरी गेट, आश्रम मेट्रो स्टेशन या मजनू के टीला के पास से । बुक कर लीजिये अपनी शीट और सफर का आनन्द लेते हुए सुबह जल्दी पहुँच जाएंगे मनाली । 

बस अड्डे से ऑटो करके होटल पहुँच जाइये । मनाली में व्यास नदी के दोनों किनारों पर या मनाली की जीवन रेखा पुरानी मनाली के माल रोड के आसपास भरपूर  होटल मिल जाएंगे । कुछ देर आराम करिए और निकल पड़िये पहले दिन स्थानीय मनाली घूमने ..

1. हिडिम्बा देवी मन्दिर 
2. ढुमरी वन विहार
3. याक की सवारी
4. बच्चो के लिये अप्पूघर
5. क्लब हाउस 
6. माल रोड 
7. तिब्बती मोनेस्ट्री
8. वन विहार व्यास नदी
9. वशिष्ठ मन्दिर / गर्म पानी
10. मनु मन्दिर

जितना एक दिन कर सके कर लीजिये बाकी बाद के समय के लिये छोड़ दीजिये । अगले दिन मनाली से कुछ बाहर ये भी जा सकते है ।

1. पलचान - कोठी - मरही गाँव
2. रोहतांग दर्रा 
3. सोलांग घाटी 
4. केविल कार / पैरा ग्लाइडिंग
5. जटोली शिव मंदिर
6. नेहरू कुंड

इसके बाद वापीस मनाली अगले दिन ।

1. अटल टनल (सोलांग घाटी होते हुये) ढूंढी
3. अटल सुरंग पार घाटी
2. शिश्शू गांव अटल सुंरग से आगे - लाहुल घाटी

वापिस मनाली उसके अगले दिन के लिये ।

1. नग्गर महल 
2. कसोल
3. मणिकरण
4. शिव मंदिर - गर्म पानी झरना 
5. गुरुद्वारा 

वापिस मनाली या अपना साधन है तो वापिस दिल्ली भी जा सकते है ।

कुल्लू मनाली के बीच व्यास नदी पर वाटर राफ्टिंग का लुत्फ लिया जा सकता है या मणिकर्ण के पास खीर गंगा ट्रेक पर भी जा सकते है ।

मेरे ख्याल से मनाली के बारे मे काफी कुछ इस पोस्ट में बता दिया बाकी कुछ रह गया हो तो जानकर लोग अवश्य बताइयेंगे तो जोड़ देंगे ।

आप सभी का धन्यवाद दिल ♥️ से । 
घूमते रहिये घुमाते रहिये दिल से ।

देखो अपना देश ।

#Safarhaisuhana #manali #rohtangpass #ataltunnel #himachalpradesh #Ritesh #GDs #ghumakkaridilse #hidimbatemple #manikaran #kasol #kullu #kullumanali 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts