आगरा दुनियाभर में जाना पहचाना नाम और एक विश्वप्रसिद्ध पर्यटक शहर जिसे अपनी पहचान देने की कोई आवश्यकता नही, क्योकि इस ऐतिहासिक शहर में विश्व धरोहर सूचि में शामिल तीन स्थल मौजूद है , एक ताजमहल, दूसरा लाल किला और तीसरा फतेहपुर सीकरी । अधिकतर देशी-विदेशी पर्यटक और घुमंतू व्यक्ति दुनिया की सबसे खूबसूरत ईमारत और भारत का आश्चर्य ताजमहल की वजह से इस शहर में आते है और कम जानकारी की वजह से ताजमहल के आलावा आगरा के कुछ और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल का भ्रमण करके कर लौट जाते है । चलिए आज आपको ले चलते है आगरा के एक प्राकृतिक स्थल की सैर पर →
![]() |
कीठम झील सूर्यास्त के समय ( Keetham Lake at the time of Sunset) |