Written by → Ritesh Gupta
Shimla ( शिमला ) is a wonderful hill station of India, Shimla is a paradise for Honeymooner Couples. Each year a large number of tourists come to visit in Shimla for see the beauty of Mountains, Green Valley and spend a few moments in peace.
शिमला एक ऐसा नाम जिसे सुनकर ही एक ताजगी और ठंडक का अहसास हो जाता है । शिमला देव भूमि हिमाचल प्रदेश राज्य का बेहद खूबसूरत पर्वतीय नगर जो अपनी सुन्दरता के लिए विश्वविख्यात है। हिमालय की पर्वतमाला में स्थित इस नगर को पहाड़ो के रानी भी कहा जाता है । शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी होने कारण यह प्रदेश का सबसे बड़ा नगर है और यह देश से हवाई मार्ग, रेलमार्ग और सड़क मार्ग से भलीभाती जुड़ा हुआ है । शिमला मुख्यतह अंग्रेजो के राज्य में बसाया गया एक नगर है जो उस समय उनकी राजधानी भी हुआ करती थी ।
शिमला एक ऐसा नाम जिसे सुनकर ही एक ताजगी और ठंडक का अहसास हो जाता है । शिमला देव भूमि हिमाचल प्रदेश राज्य का बेहद खूबसूरत पर्वतीय नगर जो अपनी सुन्दरता के लिए विश्वविख्यात है। हिमालय की पर्वतमाला में स्थित इस नगर को पहाड़ो के रानी भी कहा जाता है । शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी होने कारण यह प्रदेश का सबसे बड़ा नगर है और यह देश से हवाई मार्ग, रेलमार्ग और सड़क मार्ग से भलीभाती जुड़ा हुआ है । शिमला मुख्यतह अंग्रेजो के राज्य में बसाया गया एक नगर है जो उस समय उनकी राजधानी भी हुआ करती थी ।
![]() |
Breath Taking & Panoramic View from Shimla, Himachal Pradesh (शिमला की पहाड़ियों का मन भावन नज़ारा ) |