Written By→ Ritesh Gupta
पिछले लेख में हम लोगों ने ताजमहल के पूर्वी गेट के तरफ स्थित खूबसूरत उद्यान "ताज नेचर वॉक" का अवलोकन किया था । ऐतिहासिक शहर आगरा में ताजमहल और लाल किला के अलावा भी बहुत कुछ है देखने लायक । कुछ पल आगरा से की श्रृंखला में एक और कड़ी को जोड़ते हुए अब आपको ले चलते है, ताजमहल के ठीक दक्षिणी द्वार के सामने यमुना पार नदी के बाएँ तट पर स्थित "महताब बाग Mehtab Bagh" की सैर पर, जिसे चाँदनी बाग भी कहा जाता है ......
मुगलकाल के अधिकतर मुगल बादशाह प्रकृति प्रेमी थे, साथ ही साथ आलिशान भवन बनवाने के जुनूनी भी थे । वे जहाँ भी जाते वहाँ अपने आराम-गाह और ठहरने के लिए हरे-भरे बाग, झरने, स्मारक, भवन और नहरे बनवाया करते थे । महताब बाग भी उसी मुगलकालीन शैली में निर्मित एक ऐतिहासिक बाग है, जो ताजमहल के दक्षिणी दरवाजे के ठीक सामने यमुना नदी के पार लगभग उतने ही क्षेत्रफल में विकसित है; जितने में की प्रसिद्ध ताजमहल । महताब बाग एत्माद्दौला से कुछ किलोमीटर दूर बसे कच्छपुरा नाम के गाँव पास स्थित है, शहर के अन्य स्मारकों की तरह महताब बाग भी बड़ी संख्या में सैलानियों और फिल्मो को शूटिंग करने वालो को अपने आकर्षित करता है ।
पिछले लेख में हम लोगों ने ताजमहल के पूर्वी गेट के तरफ स्थित खूबसूरत उद्यान "ताज नेचर वॉक" का अवलोकन किया था । ऐतिहासिक शहर आगरा में ताजमहल और लाल किला के अलावा भी बहुत कुछ है देखने लायक । कुछ पल आगरा से की श्रृंखला में एक और कड़ी को जोड़ते हुए अब आपको ले चलते है, ताजमहल के ठीक दक्षिणी द्वार के सामने यमुना पार नदी के बाएँ तट पर स्थित "महताब बाग Mehtab Bagh" की सैर पर, जिसे चाँदनी बाग भी कहा जाता है ......
मुगलकाल के अधिकतर मुगल बादशाह प्रकृति प्रेमी थे, साथ ही साथ आलिशान भवन बनवाने के जुनूनी भी थे । वे जहाँ भी जाते वहाँ अपने आराम-गाह और ठहरने के लिए हरे-भरे बाग, झरने, स्मारक, भवन और नहरे बनवाया करते थे । महताब बाग भी उसी मुगलकालीन शैली में निर्मित एक ऐतिहासिक बाग है, जो ताजमहल के दक्षिणी दरवाजे के ठीक सामने यमुना नदी के पार लगभग उतने ही क्षेत्रफल में विकसित है; जितने में की प्रसिद्ध ताजमहल । महताब बाग एत्माद्दौला से कुछ किलोमीटर दूर बसे कच्छपुरा नाम के गाँव पास स्थित है, शहर के अन्य स्मारकों की तरह महताब बाग भी बड़ी संख्या में सैलानियों और फिल्मो को शूटिंग करने वालो को अपने आकर्षित करता है ।
![]() |
कच्छपुरा गाँव स्थित महताब बाग से नजर आता ताजमहल ( A Taj Mahal View from Mehtab Bagh, Kachhpura, Agra ) |