Written By→ Ritesh Gupta
कुछ पल आगरा से " श्रृंखला के पिछले लेख में मैंने आपको ताजमहल के बारे बताया था और उस सुन्दर स्मारक की सैर भी की थी । अब इसी श्रृंखला के अग्रसर करते हुए इस लेख में आपको लिए चलते है, विश्व धरोहर सूची में शामिल आगरा का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल " आगरा के लाल किला " की सैर पर .......
कुछ पल आगरा से " श्रृंखला के पिछले लेख में मैंने आपको ताजमहल के बारे बताया था और उस सुन्दर स्मारक की सैर भी की थी । अब इसी श्रृंखला के अग्रसर करते हुए इस लेख में आपको लिए चलते है, विश्व धरोहर सूची में शामिल आगरा का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल " आगरा के लाल किला " की सैर पर .......
ताजमहल से केवल दो किलोमीटर दूरी पर बना आगरा का लाल किला दुनिया भर में सुन्दरतम किले के रूप में विख्यात आगरा में ताजमहल के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध स्थल है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में सम्मान सहित शामिल है । मुगलों की पीड़ी दर पीड़ी इतिहास का गवाह रहा यह किला यमुना नदी के किनारे बना हुआ, बेहद मजबूत, सुन्दर और स्थापत्यकला की द्रष्टि से देश का महत्वपूर्ण किला है । प्रतिदिन हजारों के संख्या में पर्यटक और घुमक्कड़ इस किले को देखने आते हैं और मुगलकालिन शैली से अपना परिचय करते है ।
![]() |
Main Entrance Gate of Red Fort, Agra (लाल किले का मुख्य प्रवेश द्वार ) |