अब तक मैंने कुमाऊं श्रृंखला के माध्यम से कुमाऊं के विभिन्न स्थलों के यात्रा का वर्णन किया था । अब हम पहाड़ों निकल कर आपको ले चलते है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विश्व मानचित्र पर सबसे अधिक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल आगरा शहर की सैर पर ।
आगरा शहर उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरो में एक है । मुगल बादशाह के असीम प्रेम का प्रतीक ताजमहल के कारण आगरा मधुयामिनी मनाने (Honeymoon Desination) वालो के लिए आदर्श पर्यटक स्थल बन गया है, वैसे दुनिया भर के अधिकतर लोगो इच्छा होती है कि अपने जीवनकाल में इस खूबसूरत ताजमहल का एक दीदार अवश्य करे। भौगोलिक द्रष्टि से यह प्रदेश के पश्चिमी इलाके में यमुना नदी के किनारे बसा हुआ काफी बड़ा शहर है । आगरा शहर पश्चिम में राजस्थान और दक्षिण पर मध्य प्रदेश सीमा से घिरा हुआ हैं । राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या NH-2 ( Kolkata - Delhi), NH-3 (Agra-Mumbai), NH-11 (Agra - Jaipur - Bikaner,) और NH-93 (Agra - Aligarh- Moradabad) आगरा को भारत के अधिकतर छोटे और बड़े शहरो से बखूबी जोड़ते है । अभी कुछ साल पहले निर्मित भारत का आधुनिकतम एक्सप्रेसवे छह लाइन यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway Agra - Greater Noida 165km ) ने दिल्ली को और नजदीक ला दिया है ।
|
Beauty of the mortal love...THE TAJMAHAL (दुनिया का एक अजूबा - खूबसूरत ताजमहल ) |
आगरा से देश के प्रमुख शहरो से दूरी → आगरा देश की राजधानी दिल्ली से 200 किमी० ,कान्हा की नगरी मथुरा से 55 किमी०, गुलाबी नगरी जयपुर से 240 किमी०, माया नगरी मुंबई से 1200 किमी०, पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार कोलकाता से 1280 किमी०, सुहाग नगरी फिरोजाबाद से 44 किमी०, उद्योग नगरी कानपुर से 280 किमी०, धर्म नगरी वाराणसी से 605 किमी० और नबाबो के शहर लखनऊ से 340 किमी० है । आगरा का प्रमुख बस अड्डा ISBT, आगरा फोर्ट डिपो, ईदगाह डिपो और फाउंड्री नगर डिपो है ।
आगरा के प्रमुख रेलवे स्टेशन आगरा कैंट और राजा की मंडी (उत्तर से दक्षिण को जाने वाली लगभग सभी रेलगाड़ियों ठहराव ), आगरा फोर्ट, जमुना बृज और ईदगाह (पूर्व से पश्चिम को जाने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव ) है । भारत के पूर्वी शहर से दिल्ली को जाने वाली कुछ गाड़ियां यहाँ से 25 किमी० दूर टूंडला जंक्शन पर भी रूकती है । इस प्रकार आगरा देश के विभिन्न शहरो से रेल के माध्यम से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है । भारत की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से भोपाल के मध्य चलती है, दिल्ली से आगरा आने वाले अधिकतर विदेशी यात्री इसी ट्रेन से आगरा आगमन करते है
।
आगरा का मौसम सर्दियों में कम से कम 4 से 10 डिग्री और गर्मियों में अधिकतम 40 से 48 डिग्री के बीच रहता है, बरसात के मौसम में बारिश भी काफी अच्छी तो होती हैं । इस हिसाब से आगरा घूमने का सही समय अक्टूबर से मार्च माह के बीच में सबसे उत्तम रहता है । आगरा में ठहरने के पांच सितारा होटल से लेकर बजट होटलों की काफी अच्छी व्यवस्था है और स्थानीय शहर आगरा को घूमने के लिए ऑटो और टैक्सियों की काफी अच्छी सुविधा भी उपलब्ध हैं ।
ऐतिहासिक द्रष्टि से आगरा मुगल साम्राज्य की राजधानी रह चुका है, जिसे सिकंदर लोदी ने 15वी सदी में बसाया था । विश्वभर में आगरा की पहचान यहाँ पर स्थित मुगलकालीन खूबसूरत स्मारको और बागों से है । दुनिया का सातवाँ आश्चर्य ताजमहल के कारण आगरा की प्रसिद्धि दुनिया भर में है । यहाँ के कई मुगलकालीन स्मारकों को विश्व धरोहर (UNESCO-WORLD HERITAGE SITES) ने अपनी सूची में शामिल कर रखा है, जैसे ताजमहल, लालकिला और फतेहपुर सीकरी । यहाँ की मुगलकालीन स्मारकों को देखकर मुगलों की जीवन शैली को काफी हद तक समझा जा सकता है । वैसे आगरा से मेरी पहचान बचपन से ही है क्योंकि मैं यही पला बड़ा हूँ । यहाँ की हर गली, एतिहासिक स्मारको, बाग-बगीचे, बाज़ारो और मंदिरों से मेरा सामना अक्सर होता ही रहता हैं । अपनी एतिहासिक स्मारकों के अलावा आगरा दालमोठ, पेठा, गजक, हस्तशिल्पित संगमरमर की कलाकृतिया और चमड़ा उद्योग के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है ।
पर्यटकों की गिनती के हिसाब से देखा जाए तो पूरे भारत वर्ष के अन्य पर्यटक स्थलों के मुकाबले आगरा घूमने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों संख्या सबसे अधिक ही रहती है । आगरा में घूमने लायक कई सारे स्थल मौजूद है जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं ।
←आगरा के घूमने लायक स्थल और बाजार →
ऐतिहासिक स्मारक :
(1) ताजमहल - Tajmahal (2) आगरा किला - Agra Fort (3) अकबर का मकबरा, सिकन्दरा - Akbar Tomb, Sikandra (4) एतमादुद्दौला - Etmad-e-dula (5) चीनी का रोज़ा - Chini ka Roza (6) रामबाग - Ram Bagh (7) जामा मस्जिद - Jama Masjid (8) मेहताब बाग - Mehtab Bagh (9) मरियम टोम्ब - Mariyam Tomb ।
आगरा के धार्मिक स्थल, मंदिर :
(1) स्वामी बाग, दयाल बाग (2) मनकामेश्वर महादेव मंदिर, रावतपाड़ा (3) बल्केश्वर महादेव मंदिर, बल्केश्वर (4) राजेश्वर महादेव मंदिर, राजपुर चुंगी (5) पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर (6) कैलाश महादेव मंदिर, कैलाश, सिकन्दरा (6) तिरुपति बालाजी मंदिर, तारघर (7) शनि देव मंदिर, रुनकता (8) खाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी ।
आगरा के अन्य स्थल :
(1) ताज नेचर वाक पार्क Taj Nature Walk (2) कीठम झील पक्षी उद्यान, 22 किमी० (3) कीठम झील -भालू सरंक्षण गृह, 22 किमी० (4) पालीवाल पार्क और झील, (5) शाहजहां पार्क (6) विक्टोरिया पार्क (7) डाल्फिन वाटर पार्क, 15 किमी० (8) जोनल पार्क , ताजनगरी, फतेहाबाद रोड ।
आगरा आसपास के स्थल :
(1) फतेहपुर सीकरी - जोधाबाई का महल - 36 किमी० (2) मथुरा और वृन्दावन 55 किमी० (3) बटेश्वर (बाह)- सौरिपुर 70 किमी० (4) राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य (National Chambal Sanctuary) 88 किमी० (5) केवलादेवी घाना पक्षी उद्यान, भरतपुर (National Bird Sanctuary) 50 किमी० ।
आगरा के बाजार :
(1) गोकुलपुरा - संगमरमर की हस्त्शिल्पित कलाकृतिया के लिए , (2) रावत पाड़ा - खाद्य मसालों के लिए , (3) नूरी दरवाज़ा - पेठा, दालमोठ और गजक के लिए , (4) हींग की मंडी - चमड़े के जूतों और चमड़े के अन्य सामान के लिए , (5) संजय प्लेस - कंप्यूटर, जूते और कपड़े के लिए, (6) सदर बाजार - पर्यटकों और स्थानीय लोगो के खरीदारी के लिए विभिन्न प्रकार के सामान का बाजार ।
आगरा के प्रमुख चौराहे : बिजली घर चौराहा, वाटर वर्क्स चौराहा, भगवान टाकीज चौराहा, खंदारी चौराहा, सिकंदरा चौराहा, बोदला चौराहा, हरीपर्वत चौराहा, राजा की मंडी, प्रतापपुरा चौराहा, माल रोड, पुरानी मंडी चौराहाव् (ताजमहल), ताजगंज चौराहा, सदर बाजार चौराहा, नालबंद चौराहा, शाहगंज, आदि ।
आगरा के खानपान : खानपान और स्वाद के मामले में आगरा अव्वल दर्जे पर आता है । सुबह के समय बेड़ई (पूरी)-सब्जी, जलेबी, खम्मन, पोहे का नाश्ता लगभग पूरे आगरा में जगह-जगह हलवाइयो पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है । दोपहर के समय स्वादिष्ट छोले-भटूरे, पाव-भाजी, डोसा, इडली-संभार आसानी से किसी छोटे-बड़े रेस्टोरेंट पर मिल जायेगे । शाम के समय पानी-पूरी, आलू-टिक्की, चीला, दाल-बाटी, गुजिया जगह-जगह ठेलो और हलवाइयो की दुकानों पर उपलब्ध हो जाते है । आगरा का मशहूर पेठा, दाल-मोठ की दुकाने लगभग शहर के हर चौराहे पर मिल जाती है । आगरा के खाने-पीने सामान्यतह प्याज और लहसुन का उपयोग नही किया जाता है ।
चलिए अब आपको ले चलते हैं विभिन्न चित्रों के माध्यम से आगरा शहर के दर्शन को । नीचे दिए गए चित्रों में देखिये आगरा शहर की कुछ झलकियाँ →
|
Shahid Smarak, Sanjay Place, Agra ( संजय प्लेस स्थित आगरा शहीद स्मारक ) |
1. आगरा (Agra) → कुछ जानकारी ताजनगरी के बारे में (कुछ पल आगरा से ......1)
2.
3.
आगरा के बारे में बहुत ही उपयोगी जानकारी आपने दी है, इस वर्ष के अंत तक हमारा आगरा जाने का प्रोग्राम है... आपकी दी जानकारी बहुत काम आएगी....
ReplyDeleteमेरा प्रयास सफल रहा जानकर अच्छा लगा....धन्यवाद..!
Deleteआगरा के बारे में बहुत उम्दा,लाजबाब जानकारी के लिए ,,आभार रीतेश जी
ReplyDeleteRecent post: ओ प्यारी लली,
टिप्पणी के लिए धन्यवाद धीरेन्द्र जी !
Deletebeatiful informations and pictures thanks
ReplyDeleteThanks a lot for comment.
Deleteबहुत आश्चर्य हुआ इन तस्वीरों मे इतनी साफ सड़कें देख कर खासतौर से यूनिवर्सिटी मेन गेट के सामने की सड़क और पालीवाल पार्क अगर वास्तव मे इतना साफ रहने लगा है तो अच्छी बात है।
ReplyDeleteविदेशी पर्यटक आगरा को गंदे शहर के रूप मे ज़्यादा जानते हैं यमुना किनारे की गंदगी को उनके कैमरों मे कैद होते कोई भी देख सकता है।
यशवंत जी ....
Deleteपहले के मुकाबले में आगरा में सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी हो चुकी हैं..| ताजनगरी होने के कारण आगरा में विकास कार्य अक्सर होते रहते हैं....
धन्यवाद
यशवंत जी से सहमत हूँ ! रीतेश जी आपने आगरा के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है ! यह पर्यटन के दृष्टिकोण से निश्चित रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण एवँ सुंदर शहर है ! काश इसकी साफ़ सफाई एवँ रखरखाव की ओर भी सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान जाये तो यह और भी आकर्षक बन सकता है ! तस्वीरें बहुत सुंदर हैं ! शुभकामनायें !
ReplyDeleteसाधना वेद जी....
Deleteब्लॉग पर आपका स्वागत हैं | आपने सही कहा की साफ़ सफाई एवँ रखरखाव की ओर भी सम्बंधित अधिकारियों को और ध्यान रखने की आवश्यकता है | आगरा के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद..|
Nice sharing. Good information. Beautiful pictures. Good one.
ReplyDeletePlz visit my blogs.
Thank you very much Madan ji...
Deleteदुनिया भर के शहरों की जानकारी देते रहें और अपने ही विशिष्ट शहर को भुला दें, ऐसा भला रितेश गुप्ता कैसे कर सकते थे? आप धन्य हैं जो अपने शहर के बारे में बड़े सलीके से सारी पुख्ता जानकारी हमें उपलब्ध करा दी है। 46 डिग्री तापमान सुनकर उत्साह थोड़ा ठंडा पड़ गया है, वरना आपके पास घूंमने चला आता! वैसे आगरा का पानी आजकल कैसा है? 1984 में कमला नगर आगरा में तीन दिन के लिये रुका था तो पानी के बजाय कोल्ड ड्रिंक पी - पी कर गुज़ारा करना पड़ा था। उम्मीद करता हूं, अब कुछ सुधार हुआ होगा। आपका आभार !
ReplyDeleteप्रिय सुशान्त जी....
Deleteकभी न कभी आगरा के बारे में लिखने का मेरा मन बहुत पहले से कर रहा था | मौका लगा तो एक छोटा सा प्रयास आपके सामने पप्रस्तुत कर दिया | वैसे आगरा घूमने का मजा तो सर्दियों के मौसम में ही है...आप सर्दियों में आगरा आइये आपका स्वागत हैं |
आगरा का पानी अब भी वैसा ही हैं, पीने के लिए आर.ओ. के पानी पर निर्भर रहना पड़ता हैं...|
धन्यवाद !
wah kuch time ki liye to essa laga ki hum agra hi ghum rahe hai
ReplyDelete_/\_
ReplyDeletetemp. bahut jyada hai ritesh ji aapke agra ka inte garme me to hamara man nahi karta safer karne ka shayad is bar dec ya jan me agra jane ka trip ho
ReplyDeletegood knowledge
ReplyDeletetaj ke alawa bhi itne sthan hai .pata n tha .
ReplyDeleteतस्वीरें बहुत सुंदर हैं रीतेश जी आपने आगरा के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है !
ReplyDeleteagra ki sampoorn jankari ke liye bahut-bahut shukriya
ReplyDeletebahut acchi jankari hai agra ke bare mein thanks.
ReplyDeletevery informative post on Agra !
ReplyDeleteआगरा के बारे में विस्तृत और उपयोगी जानकारी दी है रितेश भाई आपने !!
ReplyDeleteAgra to bhot sundar h lekin Agra ki kuch bastiya ashi bhi wa ha per to logo ka Jana bhi muskil h jeise apne jin chorahe ke bare me darsaya h unhi chorahe ko app dekhe Lena per app mere Agra ke bare me bahut ache se bataya h thanks
ReplyDeleteAap Ye bataye mathura me tahlne me maja Aayega
ReplyDeleteThank you so much for the information. My hindi board project is on any historical place of India and I chose to take Agra as a place. I am really thankful to you for sharing this great piece of information...
ReplyDeleteHam agra jane ka plan bana hai jayege apaka jankari bahut kam ayega thanks
ReplyDeleteरितेश जी बहुत ही अच्छी जानकारी दी ह आपने,जब आगरा जायँगे तो य बहुत काम आयगी
ReplyDeleteवाह!!बहुत उपयोगी जानकारी आगरा के बारे में...
ReplyDeleteआगरा के आसपास के स्थलों में फतेहपुर सीकरी का नाम क्यों नहीं है?
इस और ध्यान आकर्षित करने के लिए शुक्रिया.... कोशिश करूंगा ऐसा करने की
Delete